कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में सोमवार को क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में अनेकता में एकता है. देश में सभी लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है. हालांकि वर्तमान में ‘बांटो और राज करो’ देखा जा रहा है, ऐसा हम नहीं चाहते. जीसस से यही प्रार्थना है कि तलवार और ताकतवरों के सामने न झुकें.
इस दिन सभी शपथ लें कि देश सभी का है. देश यदि टूटता है तो दिल टूटेगा. किसी भी शैतान के सामने हमें झुकना न पड़े. सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन लोकतंत्र और संविधान सदा के लिए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समानता, न्याय सभी के लिए बराबर है. पूरा विश्व आज एक परिवार है.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल रेवरेंड फादर डॉमिनिक सेवियो, बिशप एमिरिटस लाइनस गोम्स, राज्य के मंत्री साधन पांडे, कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा व अन्य मौजूद थे. उत्सव का आयोजन सेंट जेवियर्स एल्यूमनी एसोसिएशन की ओर से किया गया था.
एसोसिएशन के संयोजक अजय मिमाणी ने मुख्यमंत्री काे धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने व्यस्त समय से मुख्यमंत्री ने वक्त निकाला और बेहद शॉर्ट नोटिस पर वह कॉलेज पहुंचीं. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी फादर धन्यवाद के पात्र हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मिमाणी के अलावा सचिव संजीव कोनर, संयुक्त संयोजक श्री अग्रवाल व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.