लालबाजार में 67 महिला पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियों को सीपी ने किया लॉन्च
Advertisement
अब महिलाएं करेंगी महिलाओं की सुरक्षा
लालबाजार में 67 महिला पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियों को सीपी ने किया लॉन्च टीम में 40 दो पहिया, 20 चार पहिया व सात शक्ति की टीम शामिल किसी भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर फोन करने का आवेदन कोलकाता : देश के अन्य राज्यों में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामलों को […]
टीम में 40 दो पहिया, 20 चार पहिया व सात शक्ति की टीम शामिल
किसी भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर फोन करने का आवेदन
कोलकाता : देश के अन्य राज्यों में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामलों को देखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अग्रिम तैयारियां की गयी हैं. इसी तैयारी के तहत लालबाजार में कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने सोमवार को 67 महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम को लॉन्च किया.
यह टीम शहर के सभी इलाकों में खास कर महिलाओं की सुरक्षा में तैनात रहेगी. 67 टीमों में 40 दोपहिया वाहन, 20 चार पहिया वाहन व सात शक्ति की टीम शामिल हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि देश के अन्य शहरों की तुलना में कोलकाता में महिलाओं के प्रति अपराध की संख्या काफी कम है. कोलकाता पुलिस की यह महिला टीम महानगर की विभिन्न इलाकों में गश्त लगायेगी.
इसमें कोलकाता पुलिस की वीनर्स टीम के अलावा शक्ति की टीम भी शामिल हैं. महानगर के लोग कुछ ही घंटों में फेस्टिव मूड में आ जायेंगे. ऐसे में शहर के भीड़भाड़वाले इलाकों के अलावा चर्च, मॉल, बाजार व दार्शनिक स्थलों में मनचलों पर खास नजर रखेगी. उनका दावा है कि इस टीम के महानगर में गश्त लगाने के बाद शहर में महिलाओं के प्रति अपराधों में और भी ज्यादा गिरावट आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement