कोलकाता : यदि किसी की शादी में कुंडली दोष के कारण अड़चन आ रही है, विलंब हो रही है तो बृहस्पति के उपाय करना अति आवश्यक है. कई बार कुंडली में बहुत सारे ग्रहों के कारण परेशानी आती है. इसके अलावा यदि बृहस्पति को बल मिलेगा तो वे आपके सारे मांगलिक कार्य व्यवस्थित ढंग से पूरा करा देंगे. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित ने रविवार को प्रभात खबर, कार्यालय में पाठकों व शुभेच्छुओं के फोन पर उनकी ज्योतिष समस्याओं का निराकरण किया.
Advertisement
ज्योतिषीय सलाह : शादी में हो रही है देरी तो करें यह उपाय
कोलकाता : यदि किसी की शादी में कुंडली दोष के कारण अड़चन आ रही है, विलंब हो रही है तो बृहस्पति के उपाय करना अति आवश्यक है. कई बार कुंडली में बहुत सारे ग्रहों के कारण परेशानी आती है. इसके अलावा यदि बृहस्पति को बल मिलेगा तो वे आपके सारे मांगलिक कार्य व्यवस्थित ढंग से […]
सवाल : बृहस्पति को कैसे मजबूत करें?
जवाब : रोज सुबह सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें.
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और सात्विक आहार ग्रहण करें.
गुरुवार की सुबह या शाम को पीले वस्त्र धारण करके पूजन स्थान पर बैठें.
बृहस्पति देव को लाल और पीले फूलों की माला अर्पित करें.
बृहस्पति के मंत्र ‘ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:’ जाप करें.
केले के पेड़ की जड़ में हल्दी मिला जल, गुड़-चने चढ़ायें.
सवाल : मेरा बेहतर करियर और विवाह के योग कब बन रहे हैं? सौरभ भट्टाचार्य, कोलकाता
जवाब : जुलाई 2020 के बाद आपके जीवन में बेहतर पल आने वाले हैं. आपके करियर की उड़ान बेहतर दिशा में जायेगी और आपकी शादी के योग वर्ष 2023 में होंगे.
सवाल : मेरा करियर किस क्षेत्र में अधिक बेहतर होगा? विशाल मिश्रा, भाटपाड़ा
जवाब : आप आगे की पढ़ाई इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही करें. यह क्षेत्र आपके बेहतर भविष्य का संकेत दे रहा है. इस क्षेत्र में आप सफल होंगे और आगे बढ़ेंगे.
सवाल : मेरी शादी का योग कब बन रहा है? खुशबू सिंह, हावड़ा
जवाब : आपकी शादी का योग नक्षत्र के हिसाब से 2020 के अंत में दिख रहा है. आपकी शादी अगले वर्ष के अंत में हो जायेगी.
सवाल : मैं प्रॉपर्टी विवाद की समस्या से परेशान हूं, कब समाधान होगा? पंचानन झा, कोलकाता
जवाब : अगले साल मार्च माह के बाद आपका दिन शुभ दिख रहा है. इस तरह की सारी समस्याएं खत्म हो जायेंगी.
प्रभात खबर के पाठक व शुभेच्छु रविवार को ज्योतिषीय और वास्तु सलाह ले सकते हैं. रविवार को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक प्रभात खबर कार्यालय में ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित को 9264427612/9264427613 नंबर पर फोन कर आप ज्योतिष और वास्तु संबंधी समस्याओं का समाधान हासिल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement