नम्रता पांडेय, कोलकाता : खिदिरपुर पान बाजार स्थित तीन नंबर डॉक गेट के सामने रविवार को भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हल्दिया-कोलकाता पोर्ट व डॉक श्रमिक यूनियन के नये ऑफिस का उद्घाटन पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने किया.
Advertisement
खिदिरपुर में बनेगा नया पोर्ट टर्मिनल : विनीत कुमार
नम्रता पांडेय, कोलकाता : खिदिरपुर पान बाजार स्थित तीन नंबर डॉक गेट के सामने रविवार को भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हल्दिया-कोलकाता पोर्ट व डॉक श्रमिक यूनियन के नये ऑफिस का उद्घाटन पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने किया. इस अवसर पर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन […]
इस अवसर पर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने बताया कि नये वर्ष में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट खिदिरपुर में पोर्ट टर्मिनल बनाने जा रहा है, जिससे बंगाल से बाहर जाने वाले व बंगाल में आने वाले सामानों की आवाजाही में सुविधा होगी. यह लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा. इससे पोर्ट ट्रस्ट का काम विकसित होगा.
उन्होंने बताया कि खिदिरपुर बेस्कुल ब्रिज के अचानक खराब हो जाने पर उसकी अस्थायी रूप से मरम्मत करा दी गयी थी. अभी ब्रिज पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन वह बेस्कुल ब्रिज की स्थायी रूप से मरम्मत करने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ब्रिज को स्थायी रूप से ठीक करने में एक-दो महीने का समय लगेगा. जब ट्रैफिक की समस्या कम हो, ऐसे समय में ही ब्रिज की स्थायी रूप से मरम्मत का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह ब्रिज नीदरलैंड की कंपनी ने बनाया था. ब्रिज की मरम्मत के लिए नीदरलैंड के इंजीनियर्स को बुलाया जायेगा.
श्री कुमार ने बताया कि सागर माला पोर्ट के संरचनात्मक ढांचे को विकसित करने व व्यवसाय को बढ़ाने की परियोजना है, जिस पर काफी समय से काम हो रहा है.
उन्होंने बताया कि कोलकाता में आये उन्हें अभी दो वर्ष ही हुए हैं, पर उन्हें यूनियन के लोगों व कर्मचारियों का सकारात्मक सहयोग मिला. इसके कारण पोर्ट को लगभग 60 लाख रुपये का लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने में मजदूर यूनियन का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में 3500 कर्मचारी व 23000 पेंसनर्स हैं. वह स्वयं पोर्ट ट्रस्ट के सभी कर्मचारी से बात करने में सक्षम नहीं हैं. ऐसी स्थिति में यूनियन संस्था और कर्मचारियों के बीच समवंय बना कर संस्था के काम को बढ़ाती है.
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एम जगदीश्वर राव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शुरू से देश के हित में सोचती है. उन्होंने बताया कि दत्तोपंत की जन्म शताब्दी का कार्यक्रम 10 नवंबर से शुरू किया गया, जो आगामी 10 नवंबर तक चलेगा.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद व कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ सुभाष सरकार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन प्रताप बनर्जी, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के ट्रस्टी व अभिनेता जय बनर्जी, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के ट्रस्टी कमल बेरीवाल, बीपीडीएमएस के अध्यक्ष भवानी शंकरुद्ध, बीपीडीएमएस के महासचिव वेंकप्पा नायक, पश्चिम बंगाल भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष तरुण कांति घोष, पश्चिम बंगाल भारतीय मजदूर संघ के महासचिव उज्जवल मुखर्जी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विशाल झांझरिया ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे. कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज तिवारी व ओंकार नाथ पांडेय भी उपस्थित थे.
हल्दिया-कोलकाता पोर्ट व डॉक श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यूनियन पोर्ट के कर्मचारियों, मजदूरों व अंतिम तबके के लोगों के हित में काम करने के लिए सदैव तत्पर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रमाकांत अहिर व हल्दिया-कोलकाता पोर्ट व डॉक श्रमिक यूनियन के महासचिव प्रदीप कुमार बिजाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement