18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैनात रहे‍गी अतिरिक्त पुलिस, चलेंगी 100 ज्यादा बसें

घटना के बाद से हिडको ने सुरक्षा कर्मियों को किया विशेष सतर्क इको पार्क के जलाशय में डूब कर चार साल के बच्चे की हुई थी मौत कोलकाता : न्यू इयर व क्रिसमस के मद्देनजर हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हिडको) ने न्यूटाउन के इको पार्क में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था […]

घटना के बाद से हिडको ने सुरक्षा कर्मियों को किया विशेष सतर्क

इको पार्क के जलाशय में डूब कर चार साल के बच्चे की हुई थी मौत
कोलकाता : न्यू इयर व क्रिसमस के मद्देनजर हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हिडको) ने न्यूटाउन के इको पार्क में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक जोर दे रहा है.
क्रिसमस से एक दिन पूर्व ही इकोपार्क इलाके में अतिरिक्त पुलिस के जवानों की तैनाती और पार्क के अंदर के सारे इंतजाम को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. इको पार्क इलाके में क्रिसमस से दो जनवरी तक सौ अतिरिक्त बसें भी चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस दौरान चोरी, छिनताई या किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसे देखते हुए इको पार्क में सुरक्षा कर्मियों को भी सतर्क किया गया है. लगभग एक माह पूर्व 16 नवंबर को न्यूटाउन के इको पार्क में खेलते-खेलते तालाब में डूबने से इंटाली निवासी चार वर्षीय शेख आबेज की मौत हो गयी थी. हिडको ने ऐसी घटना ना हो, इसके लिए खुले सारे जलाशयों (जिनका विशेष उपयोग नहीं) की फेंसिंग शुरू कर दी है.
साथ ही सुरक्षा कर्मियों को जलाशय वाले हिस्से पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. हिडको के मुताबिक इको पार्क कुल 480 एकड़ में फैला है. इसमें इंटरटेनमेंट के लिए क्याकिंग, जोरबिंग और स्पीड बोट समेत कई सारे वाटर एक्टिवीटी से संबंधित मनोरंजन के माध्यम हैं. कुल 11 वॉटर वाले स्पॉट हैं.इको पार्क में जलाशयवाले क्षेत्र करीब 112 एकड़ में फैले हैं. इसके अलावा कई छोटे-छोटे खुले जलाशय भी हैं.
हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन ने बताया कि इस दौरान सप्ताह भर होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्क में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी रहेंगे. अतिरिक्त पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले साल क्रिसमस पर 1. 3 लाख लोगों‍ की भीड़ जुटी थी. इस साल भीड़ और बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें