कोलकाता : ठंड की राह देख रहे राज्य के लोगों के इंतजार की घड़ियां खत्म होनेवाली हैं. अगले 48 घंटों में राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की भविष्यवाणी अलीपुर मौसम विभाग की ओर से की गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान तो कम होगा ही, यह सामान्य से दो से पांच डिग्री तक नीचे जा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले करीब एक हफ्ते से महानगर में न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रह रहा है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर बंगाल में अगले दो दिनों के भीतर तापमान नौ से 10 डिग्री तक आ जायेगा. विशेषकर तराई और डुआर्स इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
इसके अलावा राज्य में सर्वत्र ही ठंड अपने पूरे जलाल पर होगी. इसके पूर्व भी मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि इस हफ्ते के मध्य से ठंड के असल रूप का आगमन हो सकेगा. मंगलवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.