25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#CAA पश्‍चिम बंगाल: प्रदर्शनकारियों ने फिर मचाया तांडव, खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये

हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार प्रदर्शनकारियों ने फिर से तांडव मचाया. शुक्रवार व शनिवार के प्रदर्शन के बाद रविवार को जिले में सभी जगहों पर शांति कायम थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन सोमवार को फिर से प्रदर्शनकारियों ने बांकड़ा सहित अन्य इलाकों को पूरी […]

हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार प्रदर्शनकारियों ने फिर से तांडव मचाया. शुक्रवार व शनिवार के प्रदर्शन के बाद रविवार को जिले में सभी जगहों पर शांति कायम थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन सोमवार को फिर से प्रदर्शनकारियों ने बांकड़ा सहित अन्य इलाकों को पूरी तरह से अशांत कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर पथावरोध किया, लेकिन आज पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आते नजर आयी. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए जम कर पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सोमवार को खुद डीसी (सदर) अजीत सिंह यादव ने मोरचा संभाला. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गये.

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बांकड़ा, जालान कॉम्प्लेक्स, आलमपुर, कैरी रोड, हावड़ा-आमता रोड पर पथावरोध किये गये, लेकिन बांकड़ा व आलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया. सोमवार सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में प्रदर्शनकारी बांकड़ा बाजार के पास पहुंचे व पथावरोध शुरू कर दिये. मौके पर पुलिस पहुंची व सभी को वहां से खदेड़ दिया. यहां अवरोध खत्म होते ही छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के आलमपुर में अवरोध शुरू हो गया. पुलिस यहां भी पहुंची.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में राजमार्ग अवरोध नहीं होना चाहिए. प्रदर्शकारियों ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अवरोध पर डटे रहे. प्रदर्शन नहीं हटाये जाने पर पुलिस ने यहां भी सख्ती दिखायी व वहां से भी सभी को हटा दिया. करीब एक घंटे तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के बाद यातायात सेवा शुरू हुई. हालात सामान्य होते दिख रहे थे कि इसी समय शाम चार बजे बांकड़ा में फिर से हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गयी.

खबर मिलते ही पुलिस, रैफ व काम्बैट फोर्स को उतारा गया. फिर से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. सलप ब्रिज से नीचे खड़ी पुलिस पर पत्थर फेंके गये. बांकड़ा की सड़के पत्थरों से भर गया. पूरा बांकड़ा बाजार रणक्षेत्र में बदल गया.

फिर डीसी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये. सलप ब्रिज से पत्थर फेंक रहे कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. मालूम रहे कि पिछले दिनों भी डोमजूर के गरफा ब्रिज के पास प्रदर्शनकारियों ने बारी-बारी से 17 से अधिक बसों को आग के हवाले कर दिया था. चार घंटे तक कोना एक्सप्रेस वे पर पूरी तरह से यातायात ठप रहा था.

नदिया : सीएए और एनआरसी को लेकर रास्ता अवरोध
कल्याणी : एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ सोमवार को स्थानीय लोगों ने नकाशीपाड़ा में 34 राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध किया. लोगों ने टायर जलाकर काफी देर तक सड़क जाम किया. सूचना पाकर नकाशीपाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. अवरोध के कारण कई घंटों तक सड़क पर गाड़ियों की कतार की वजह से जाम लगी थी. मालूम हो कि नदिया जिला के चापड़ा में रविवार को विभिन्न स्थानों पर लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

सीएए के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन जारी, लोग परेशान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और रेल मार्ग बाधित रहीं. पूर्व मेदिनीपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने रास्ते बंद कर दिये, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शनों की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं या विलंब से चल रही हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सियालदह-डायमंड हार्बर और सियालदह-नमखाना सेक्टर में पटरियों को जाम कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत तमलुक-हल्दिया शाखा में वासूल्यसूता हाटा स्टेशन व हावड़ा-आमता शाखा के आमता स्टेशन पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेल अवरोध किया. उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया जा रहा है.

मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. रविवार रात में उलबेरिया पुलिस थाने के प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों के हमलों में घायल हो गये हैं. जिला अधिकारियों ने बताया कि उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नदिया और बीरभूम जिलों में हिंसा, लूट-पाट और आगजनी की घटनाएं सामने आयी है.

हावड़ा-आमता व तमलुक-हल्दिया रूट में रेल अवरोध
हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत तमलुक-हल्दिया शाखा में वासूल्यसूता हाटा स्टेशन व हावड़ा-आमता शाखा के आमता स्टेशन पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेल अवरोध किया. वासूल्यसुता हाटा स्टेशन पर अवरोध सुबह 6.10 बजे शुरू हुआ और 9.05 बजे खत्म. इस कारण अप हावड़ा-हल्दिया लोकल की यात्रा पासकुड़ा स्टेशन पर समाप्त कर की गयी, जबकि डाउन ट्रेन विलंब से हावड़ा पहुंची. वहीं, दूसरी ओर हावड़ा-आमता शाखा में आमता स्टेशन पर सुबह 7.05 बजे से अवरोध हुआ और 11.35 बजे खत्म हुआ. इस कारण अप व डाउन में पांच लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

झाड़ग्राम में सीएए के खिलाफ तृणमूल की रैली

खड़गपुर : झाड़ग्राम में सोमवार को एनआरसी व सीएए के विरुद्ध मे एक विरोध रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व तृणमूल नेता व विधायक चुड़ामनि महतो ने किया. रैली झाड़ग्राम स्थित हिंदू मिशन मैदान से शुरू हुई और पांच माथा मोड़ इलाके में समाप्त हुई. श्री महतो ने कहा कि बंगाल में किसी भी कीमत पर नागरिकता संशोधन कानून लागू होने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें