कोलकाता : हावड़ा मंडल के बैंडेल-कटवा सेक्शन के पूर्वस्थली और दिनहाटा स्टेशन के मध्य मध्यम उंचाई की सब-वे निर्माण कार्य होने के कारण शनिवार और रविवार को कई लोकल ट्रेनों को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है.
इस दौरान हावड़ा मंडल में रवाना होनेवाली कई लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोकल व लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
शनिवार को रद्द रहनेवाली ट्रेनें :
13422 मालदा टाउन-नवद्वीप धाम एक्सप्रेस
37925 और 37927 हावड़ा-कटवा
37755 और 37757 बैंडेल कटवा
रविवार को रद्द रहनेवाली ट्रेनें :
13421 नवद्वीप धाम- मालदा टाउन एक्सप्रेस
37911, 37913 हावड़ा-कटवा लोकल ट्रेन
37741, 37743, 37745 और 37747 बैंडेल-कटवा लोकल ट्रेन
31111 सियालदह-कटवा लोकल ट्रेन एक सियालदह
37912, 37914, 37916, 37918, 37920 और 37922 कटवा-हावड़ा लोकल
37742, 37744, 37746, 37748 और 37756 कटवा बैंडेल लोकल ट्रेन
31112 कटवा-सियालदह लोकल