10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन अलग एटीएम में मास्क पहन कर रुपये निकालते दिखे विदेशी

लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड की टीम दिल्ली पहुंची, रुपये निकालते आरोपी की तस्वीर लगी हाथ मंगलवार रात तक शहर के चार थानों में कुल 59 मामले दर्ज, निकाले गये 13.20 लाख रुपये जादवपुर थाने में 44, चारू मार्केट में 13, करया व नेताजीनगर थाने में एक-एक मामला दर्ज कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों […]

लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड की टीम दिल्ली पहुंची, रुपये निकालते आरोपी की तस्वीर लगी हाथ

मंगलवार रात तक शहर के चार थानों में कुल 59 मामले दर्ज, निकाले गये 13.20 लाख रुपये
जादवपुर थाने में 44, चारू मार्केट में 13, करया व नेताजीनगर थाने में एक-एक मामला दर्ज
कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में लगातार ग्राहकों के बैंक अकाउंट से 30 से 50 हजार रुपये तक निकाल लिये जाने के मामले में पुलिस को सफलता की पहली कड़ी हाथ लगी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक अबतक की जांच में पता चला था कि ग्राहकों के अकाउंट से रुपये दिल्ली की विभिन्न एटीएम काउंटरों से निकाले गये हैं.
इस जानकारी के बाद लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया था. प्राथमिक जांच में दिल्ली पुलिस की मदद से कोलकाता पुलिस ने तीन अलग-अलग एटीएम में मास्क पहने हुए विदेशी नागरिकों को संदिग्ध स्थिति में रुपये निकालते पाया. उन एटीएम में कैद आरोपियों की तस्वीरों के आधार पर उनकी तलाश शुरू हो गयी है.
परेशानी की बात यह है कि आरोपियों ने दिल्ली में जारी भारी प्रदूषण का फायदा उठाकर मास्क पहनकर वहां की एटीएम काउंटर में घुसे और वारदात को अंजाम दिये. इसके कारण उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर पता चल रहा है कि आरोपी रोमानियाई व तुर्की नागरिकों में से ही हैं. दिल्ली की विभिन्न जगहों में छापेमारी जारी है. पुलिस का दावा है कि वे जल्द वे आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.
चार थानों में 59 मामले दर्ज, निकाले गये 13.20 लाख :
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार रात से लेकर मंगलवार दिनभर महानगर के चार थानों में ऐसे 59 लोगों ने कुल 13 लाख 20 हजार रुपये निकाले जाने की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें जादवपुर थाने में दर्ज 44 शिकायतों में कुल नौ लाख रुपये, चारू मार्केट थाने में दर्ज 13 शिकायतों में कुल तीन लाख रुपये, करया थाने में दर्ज एक शिकायत में 70 हजार व नेताजीनगर थानें में 50 हजार रुपये एटीएम से निकाले जाने की जानकारी दी गयी है.
पुलिस का कहना है कि उन्हें अबतक की जांच में संदेह है कि जादवपुर इलाके के सुलेखा मोड़ व चारू मार्केट इलाके के टाॅलीगंज सर्कुलर रोड में एक सरकारी बैंक के एटीएम से चार से 27 अप्रैल 2019 के बीच रुपये निकालने वाले ग्राहकों के कार्ड की जानकारी स्किमिंग कर निकाली गयी थी. अब रोमानियाई या तुर्की नागरिक उन कार्ड की जानकारी से रुपये निकाल रहे हैं.
प्रत्येक एटीएम की होगी जांच :
श्री शर्मा ने बताया कि इस तरह के मामलों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब रोजाना महानगर के प्रत्येक थाने से एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकल से अपने इलाके में मौजूद सभी सरकारी व गैर करकारी एटीएम काउंटर में जाकर मशीन की जांच करेंगे. दिन में दो बार वे एटीएम काउंटर में जाकर एटीएम की सुरक्षा का जायजा लेंगे.
जिन एटीएम में सुरक्षागार्ड पहले से मौजूद हैं, वहां भी जाकर वे सुरक्षा का जायजा लेंगे. ऐसा करने से उन्हें दो फायदे होंगे. पहला, अगर कोई एटीएम में स्किमिंग डिवाइस लगा हुआ होगा, तो उसका खुलासा होगा. दूसरा यह कि एटीएम काउंटरों को निशाना बनानेवाले लोग पुलिस की निगरानी बढ़ने से ऐसा नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel