100 डायल कर पुलिस से मांगी मदद
Advertisement
महानगर में फिर छेड़खानी की शिकार हुई युवती
100 डायल कर पुलिस से मांगी मदद काफी देर से उसका पीछा करने के बाद मौका मिलते ही लगा छेड़ने कोलकाता : हाल ही में मध्य कोलकाता के सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बाहर एक युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद सोमवार रात को फिर से महानगर में एक युवती छेड़खानी की शिकार हुई. घटना […]
काफी देर से उसका पीछा करने के बाद मौका मिलते ही लगा छेड़ने
कोलकाता : हाल ही में मध्य कोलकाता के सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बाहर एक युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद सोमवार रात को फिर से महानगर में एक युवती छेड़खानी की शिकार हुई. घटना लेक इलाके में सोमवार रात 8.30 बजे के करीब की है. बदमाश युवक की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित युवती ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद लेक थाने की पुलिस ने घटना के कुछ समय के बाद पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम गौतम साहा उर्फ जॉय (33) है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित 28 वर्षीय युवती ने 100 नंबर पर फोन कर कंट्रोल रूम के पुलिस कर्मियों को शिकायत में बताया कि वह लेक इलाके में रहती है. एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है. वह उसी के इलाके में रहता है. लेक इलाके में उसे अकेला पाकर जॉय साहा नामक वह युवक उसे परेशान कर रहा है. पीड़िता का फोन आने के बाद लालबाजार कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी लेक थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement