27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर : जंगलमहल में माओवादी शहीद सप्ताह आज से

खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का वार्षिक शहीद सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहा है. संगठन के मृत सदस्यों की स्मृति में माओवादियों की ओर से हर वर्ष दो दिसंबर से लेकर आठ दिसंबर तक सप्ताहव्यापी शहीद सप्ताह पालन किया जाता है. इस दौरान मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ माओवादियों द्वारा विध्वंसक […]

खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का वार्षिक शहीद सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहा है. संगठन के मृत सदस्यों की स्मृति में माओवादियों की ओर से हर वर्ष दो दिसंबर से लेकर आठ दिसंबर तक सप्ताहव्यापी शहीद सप्ताह पालन किया जाता है.
इस दौरान मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ माओवादियों द्वारा विध्वंसक कार्रवाई को भी अंजाम दिया जाता है. लिहाजा माओवादियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए जंगलमहल अंतर्गत झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. झारखंड से संलग्न झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलपहाड़ी, जामबनी व ओड़िशा की सीमा से सटे गोपीबल्लभपुर व नयाग्राम में नाकाबंदी कर पुलिस व सुरक्षा बल की ओर से वाहनों की तलाशी की जा रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही सामानों की जांच सघनता से की जा रही है.
सीआरपीएफ की महिला जवान भी मुस्तैदी के साथ टहलदारी दे रही हैं. वहीं बांकुड़ा जिले से संलग्न लालगढ़ क्षेत्र में भी सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त किये गये हैं.
बता दें कि 2011 के पहले तक शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने जंगलमहल में कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन शीर्ष माओवादी नेता किशनजी की मौत के बाद माओवादियों की गतिविधियों में काफी हद तक कमी आयी है, लेकिन संगठन के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रहा. इसलिए पूरे जिले में सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त कर दिया गया है. झाड़ग्राम के एएसपी (ऑपरेशन) कुमार भूषण ने कहा कि माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें