बीसीसीआई के नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली को किया सम्मानित
कोलकाता : फुटवियर बनाने वाली कंपनी अजंता शूज ने अपने ब्रांड एंबेसडर व बीसीसीआई के नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली के सम्मान में ‘ द टर्निंग प्वाइंट ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां कंपनी की ओर से सौरभ गांगुली को सम्मानित किया गया.
‘ द टर्निंग प्वाइंट ‘ कार्यक्रम के तहत गांगुली पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें स्नेहाशीष गांगुली, अशोक मल्होत्रा, संबरन बनर्जी और दीप दासगुप्ता जैसे पूर्व क्रिकेट दिग्गजों ने गांगुली द्वारा भारतीय क्रिकेट में किये गये बदलाव पर अपने विचार साझा किये. क्रिकेटरों की वर्तमान पीढ़ी में मनोज तिवारी भी पैनलिस्ट में शामिल थे.
क्रिकेटरों ने भी गांगुली के साथ खेलने के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किये और उम्मीद जतायी कि बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में वह भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव लाएंगे. इस मौके पर अजंता शूज के प्रबंध निदेशक, साग्निक बनिक ने कहा कि सौरभ हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं.
भारत में उन्होंने क्रिकेट में जो बदलाव लाए, वह हमें एक कंपनी और एक ब्रांड के रूप में बेहद प्रभावित करते हैं. अजंता फुटकेयर की प्रबंध निदेशक सौमी बनिक नाग ने कहा कि महान क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने एक क्रिकेटर के रूप में भारतीय क्रिकेट में कई सकारात्मक बदलाव लाये हैं और अब वह निश्चित रूप से एक प्रशासक के रूप में करने जा रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन अजंता समूह के चेयरमैन सुब्रत बनिक व सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने किया.
इस मौके पर अजंता फुटकेयर की निदेशक अर्पिता बनिक ने शो में उपस्थित अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, डोना गांगुली और एंकर सुदीपा चटर्जी को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में अजंता शूज के स्पोर्ट्स, एथनिक और फॉर्मल कैटेगरी में पुरुष और महिला के लिए लांच किये गये नये फुटवियर का फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शन किया गया.