12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से चुनाव होता, तो भाजपा जीतती, तृणमूल चुनाव जीता, दिल नहीं : विजयवर्गीय

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि चुनाव ईमानदारी से होता है, तो भाजपा जीत जायेगी. तृणमूल ने चुनाव जीता है, जनता का दिल नहीं जीता है. 2021 के विधानसभा चुनाव में इस चुनाव परिणाम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता के सामने ममता […]

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि चुनाव ईमानदारी से होता है, तो भाजपा जीत जायेगी. तृणमूल ने चुनाव जीता है, जनता का दिल नहीं जीता है. 2021 के विधानसभा चुनाव में इस चुनाव परिणाम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता के सामने ममता का असली चेहरा सामने आ ही जायेगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा : जब भी ईमानदारी के चुनाव होगा. भाजपा जीतेगी, पर जब पोलिंग बूथ पर कब्जा होगा, तो जिसकी सरकार होगी, वही जीतेगी. ये चुनाव नहीं थे, ये टीएमसी का पोलिंग बूथ पर कब्जा अभियान था.

उन्‍होंने कहा कि इस जीत से टीएमसी को खुशफहमी पालने होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीएमसी के नेता भी जानते हैं कि यह जीत कैसी मिली है. देश की जनता ने उम्मीदवार को पिटते देखा है. पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया गया. कार्यकर्ताओं को बैठने नहीं दिया गया. और लोकल पुलिस और टीएमसी के गुंडों ने पोलिंग बूथ पर कब्जा कर चुनाव तो जीत लिया, पर जनता का दिल नहीं जीत सकते, क्योंकि जनता का दिल मोदी और भाजपा से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने चुनाव आयोग को पोलिंग बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इसका परिणाम जो होना था. वही हुआ. इस चुनाव परिणाम का प्रभाव 2021 के विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तब तक ममता का असली चेहरा सभी के सामने आ जायेगा.

चुनाव परिणाम में एनआरसी के प्रभाव के संबंध में पूछे जाने पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि एनसीआर तो बाद में होगा. पहले नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) आयेगा, सीएबी के माध्यम से लोगों की नागरिकता प्रदान करेंगे. उसके बाद घुसपैठिये को बाहर करेंगे. हम लोग पहले सीएबी की बात कर रहे हैं. एनआरसी की बात ही नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें