हल्दिया : बढ़ती कीमत के कारण अब चोरों की नजर में भी प्याज चढ़ने लगा है. चोरों ने तो अब करीब 500 किलो प्याज ही गायब कर दिये. चोरी की यह अनोखी घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला के हल्दिया के सूताहाटा इलाके में हुई. सूताहाटा के बाड़ वासुदेव इलाके में अक्षय दास नामक व्यवसायी की प्याज की दुकान है.
हर रोज की तरह सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे. मंगलवार सुबह एक व्यवसायी ने फोन पर उन्हें बताया कि उनकी दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसका पता चलते ही वह तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि दुकान से प्याज की 10 बोरियां गायब थीं. चोरी हुई करीब 500 किलोग्राम प्याज की कीमत 50 हजार रुपये है. अक्षय का कहना है कि वह चोरी की इस घटना से काफी चकित हैं.
उन्होंने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. चोरी की अनोखी घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. कई लोग तो अक्षय की दुकान तक भी पहुंचे. इलाके के व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में चोरी घटनाओं पर अंकुश के लिए रात में सिविक वॉलेंटियर की तैनाती हो. मौजूदा समय में प्याज की कीमत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है.