बराकर : कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर बराकर चेंबरऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार शाम को ई- कॉमर्स कंपनियां मेजॉन एंड फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ में एक विशाल जुलूस बराकर स्टेशन से बस स्टैंड तक निकाला गया. जुलूस में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने हाथों मे तख्तियां लेकर फ्लिपकार्ड व अमेजन वापस जाओ का नारा लगा रहे थे.
व्यापारियों में एकजुटता दिखाते हुए पूरा बराकर बाजार बंद रहा. चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों सभी क्षेत्र में ऑनलाइन व्यवसाय करती हैं, जिसके कारण थोक एवं खुदरा व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है.
रैली में सुभाष जालान, किशन दुधानी ,महेश जालान, रामेश्वर भगत, टोनु मुखर्जी, सुनील भालोटिया, भीम साव, अनिल मंडल, मनोज शर्मा, रत्न अग्रवाल, लाल सुहासरिया, बद्री पोद्दार, सुशील अग्रवाल, मिठू माधोगरिया, राजेश लोयलका, मनोज पोद्दार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.