17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पारा लुढ़कना शुरू

कोलकाता : कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में सर्दी ने अभी अपने तीखे तेवर नहीं दिखाये हैं पर कुछ दिनों से हवाओं का रुख बदल गया है. महानगर में इन दिनों सुबह और रात को सर्दी का अहसास होने लगा है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में पारे में गिरावट शुरू हो गयी […]

कोलकाता : कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में सर्दी ने अभी अपने तीखे तेवर नहीं दिखाये हैं पर कुछ दिनों से हवाओं का रुख बदल गया है. महानगर में इन दिनों सुबह और रात को सर्दी का अहसास होने लगा है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में पारे में गिरावट शुरू हो गयी है.

अलीपुर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 3-4 दिनों में महानगर के साथ ही बंगाल के अन्य स्थानों के पारे में गिरावट आयेगी. वहीं दोनों परगना, पुरुलिया, हुगली, झारग्राम आदि जिलों में इन दिनों सुबह कोहरे के साथ सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. महानगर में भी रात को लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं.

शहर में रात को घरों में पंखे चलने अब बंद हो गये है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सर्दी धीरे-धीरे असर दिखाने लगेगी. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का असर देश के दूसरे हिस्सों की ही तरह बंगाल में भी देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं से पारा लगातार गिरने लगा है और पारा गिरने के साथ ही सर्दी भी बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25-26 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ बनने से पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी होगी और इससे आगामी दिनों के अंदर सर्दी और बढ़ेगी.

फरवरी तक कड़ाके की सर्दी : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की तरह ही सर्दी का मौसम भी लंबा खींचेगा. मार्च तक इस बार सर्दी पड़ेगी. कड़ाके की सर्दी फरवरी तक और जनवरी तक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के करीब रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें