कोलकाता : शहर में ठंड का अहसास होने लगा है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल में ठंड का अहसास जारी रहेगा. वहीं उत्तर बंगाल में बारिश होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि अगले तीन-चार दिनों में, दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड की स्थिति जारी रहेगी. वहीं कोलकाता का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसकी तुलना में पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान कम रहेगा. हालांकि उत्तर बंगाल के तीन जिले दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Advertisement
दक्षिण में होगा ठंड का अहसास उत्तर बंगाल में हो सकती बारिश
कोलकाता : शहर में ठंड का अहसास होने लगा है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल में ठंड का अहसास जारी रहेगा. वहीं उत्तर बंगाल में बारिश होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि अगले तीन-चार दिनों में, दक्षिण बंगाल के जिलों में ठंड की स्थिति जारी रहेगी. वहीं कोलकाता का न्यूनतम तापमान […]
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप तीनों जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर से सटे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके फलस्वरूप उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं राज्य में दाखिल होंगी.
मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान में थोड़ी और गिरावट आयेगी.
उत्तर में बारिश होने के बावजूद भी कोलकाता में आसमान साफ रहेगा. अगले 24 घंटों में, कोलकाता का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. पिछले 24 घंटों में, कोलकाता का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है.
कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
आसनसोल : 16.6 डिग्री सेल्सियस
बालूघाट : 16.6 डिग्री सेल्सियस
बांकुड़ा : 18.1 डिग्री सेल्सियस
बैरकपुर : 16.7 डिग्री सेल्सियस
बहरमपुर : 17.2 डिग्री सेल्सियस
बर्दवान : 16.0 डिग्री सेल्सियस
डायमंड हार्बर : 18.2 डिग्री सेल्सियस
मेदिनीपुर : 18.5 डिग्री सेल्सियस
हल्दिया : 19.4 डिग्री सेल्सियस
जलपाईगुड़ी : 17.0 डिग्री सेल्सियस
कालिम्पोंग : 13.0 डिग्री सेल्सियस
दार्जिलिंग : 8.4 डिग्री सेल्सियस
सिलीगुड़ी – 14.9 डिग्री सेल्सियस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement