कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. इसके तहत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को वैकल्पिक ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शोभनदेव चट्टोपाध्याय के पास अब केवल ऊर्जा मंत्रालय है. विनय कृष्ण बर्मन को पिछड़ी जाति कल्याण व आदिवासी विकास मंत्रालय दिया गया है. ब्रात्य बसु विज्ञान, प्रौद्योगिकी व बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मंत्री होंगे.
शांतिराम महतो को पश्चिमांचल विकास मंत्री बनाया गया है, जबकि राजीव बनर्जी वन मंत्री होंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की छवि को और जन हितकारी बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत मंत्रियों के विभाग बदले जा रहे हैं. साथ ही मंत्रियों को जनता के बीच जाने का निर्देश भी दिया गया है.
