13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार

कोलकाता : बालीगंज इलाके के सनी पार्क के पास से शनिवार शाम को अपहृत हुए गोरखपुर के निवासी शशिभूषण दीक्षित को भी बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 10.50 लाख रुपये ठगने का आरोप है. जिन छह लोगों को शशिभूषण […]

कोलकाता : बालीगंज इलाके के सनी पार्क के पास से शनिवार शाम को अपहृत हुए गोरखपुर के निवासी शशिभूषण दीक्षित को भी बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 10.50 लाख रुपये ठगने का आरोप है.

जिन छह लोगों को शशिभूषण का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, उनके अलावा शशिभूषण के हाथों ठगी के शिकार हुए कुछ और पीड़ितों ने उसके खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया कि ऊंची पहुंच की जानकारी देकर सेना व केंद्र सरकार के कई अन्य विभागों में विभिन्न पदों में आराम से नौकरी दिलाने का वादा शशिभूषण करता था.
बदले में 50 हजार से दो लाख रुपये तक वसूलता था. फिर वह नकली ज्वाइनिंग लेटर थमा देता था. बालीगंज की घटना में उसके अपहरण की जानकारी पाकर कई लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने में पहुंचे थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शशिभूषण को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के साथ ठगी के गिरोह में और कौन शामिल हैं, शशिभूषण से पूछताछ कर उनतक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें