कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थानांतर्गत इको पार्क में खेलते-खेलते एक छोटे तालाब में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे शेख अबेज की हुई मौत के मामले में रविवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है.
Advertisement
तालाब के चारों तरफ लगी जाली
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थानांतर्गत इको पार्क में खेलते-खेलते एक छोटे तालाब में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे शेख अबेज की हुई मौत के मामले में रविवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आखिर वह […]
उन्होंने कहा कि इस मामले में आखिर वह बच्चा कैसे तालाब के पास पहुंच गया और कैसे घटना हुई. इसकी पूरी जांच करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि उक्त तालाब इको पार्क के पिछले हिस्से में है. वहां कोई नहीं जाता है. वहां सुरक्षाकर्मियों की नजर रहती है, लेकिन वह बच्चा वहां अपने पिता-माता की नजरों व हाथों से निकल कर कैसे चला गया? यह जांच का विषय है. वहां उस वक्त सुरक्षाकर्मी (गार्ड) थे या नहीं? इन सबकी जांच होगी.
इधर उक्त तालाब को चारों तरफ से घेरने के लिए कहा गया है. हिडको के चेयरमैन को भी पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है. राज्य के शहरी विकास मंत्री के निर्देश के बाद ही तत्परता दिखाते हुए हिडको की ओर से उक्त तालाब को चारों तरफ से घेर दिया गया है. जाली लगा कर घेरा गया है, ताकि कोई तालाब की तरफ नहीं बढ़ पायेंगे.
थाने में एफआइआर दर्ज
इधर, इस पूरी घटना को लेकर बच्चे के परिवारवालों ने हिडको के कर्मचारी से लेकर अधिकारी के खिलाफ भी आरोप लगाया है. परिवारवालों ने एफआइआर दर्ज कराया है. परिवारवालों का कहना है कि वहां सुरक्षाकर्मी नहीं थे और उक्त तालाब की सफाई भी नहीं की गयी थी और नहीं किसी तरह का घेरा था, जिस कारण से तालाब के जलवाले हिस्से पूरी तरह से घास से ढक गये थे, जिससे तालाब का पता भी नहीं चल पा रहा था. विधाननगर के एयरपोर्ट की डीसी जे. मर्सी ने बताया कि उक्त इलाका हिडको संस्थान के अधीन आता है.
फिर भी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, तो पुलिस कानूनी तरीके से नियमानुसार जांच कर रही है. इधर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल कर देखे जा रहे हैं कि आखिर किसकी लापरवाही है. क्या कोई सुरक्षा में वहां थे या नहीं? इन सारे विषयों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
अप्रैल 2018 में इको पार्क में तेज हवा में राइड के साथ गिर कर घायल हुए थे 13 बच्चे
एक अप्रैल 2018 को इको पार्क के अंदर देर शाम तेज हवा के दौरान मिकी माउस बैलून पर सवार होकर राइड का आनंद ले रहे 13 बच्चे राइड पलटने से गिर कर जख्मी हो गये थे. उस समय भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे कि आखिर देर शाम सारे राइड बंद होने के बावजूद मिकी माउस बैलून राइड कैसे चालू था.
क्या थी पूरी घटना
मालूम हो कि चार वर्षीय तालतला लेन निवासी शेख अबेज शनिवार तीन बजे के आस-पास अपने घरवालों के साथ इको पार्क में गया था. इकोपार्क के चार नंबर गेट के पास टालबागान के नजदीक खेल रहा था. अचानक वह बच्चा वहां के एक छोटे तालाब में गिर गया.
इसकी खबर तुरंत इको पार्क के सुरक्षाकर्मियों को और पुलिस को दी गयी. तुरंत मौके पर पुलिस पुहंची और डीएमजी की टीम भी पहुंची. डीएमजी की मदद से करीब साढ़े तीन बजे के बाद से लगातार चारों तरफ खोजबीन की गयी. तालाब में उतर कर डीएमजी कर्मियों ने रात साढ़े सात बजे तक खोजबीन की. अंत में करीब आठ बजे के आस-पास उसे निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement