कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दांतन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का आतंक कम नहीं हुआ है. भाजपा के एक और सक्रिय कार्यकर्ता बरसा हांसदा की पेड़ पर फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गयी है. वो अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था. तृणमूल कांग्रेस आदिवासी समुदाय में भय बनाना चाहती है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि आतंक फैलाना तृणमूल का हमेशा से राजनीतिक मंत्र रहा है, जो कि बेहद शर्म की बात है. प्रदेश भाजपा के सह केंद्रीय प्रभारी अरविंद मेनन ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार हनन के उल्लंघन की बात करते हैं. वे बंगाल में जो गंडाराज चल रहा है. उसपर क्यों चुप हैं?