21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटराइज्ड टोकन सिस्टम से रुकेगी तत्काल रेलवे टिकटों की कालाबाजारी

बार-बार आरक्षण कराने पहुंचने वाले टिकट दलालों पर होगी कंप्यूटराइज्ड टोकन मशीन की नजर व्यक्ति का अंगूठा स्कैन होते ही सही व्यक्ति का अंगूठा होने पर ही कंप्यूटर टिकट जारी करने का देगा सिग्नल महीने में एक व्यक्ति ने कितनी बार कराया है आरक्षण, बतायेगी मशीन कोलकाता : तत्काल रेलवे आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने […]

बार-बार आरक्षण कराने पहुंचने वाले टिकट दलालों पर होगी कंप्यूटराइज्ड टोकन मशीन की नजर

व्यक्ति का अंगूठा स्कैन होते ही सही व्यक्ति का अंगूठा होने पर ही कंप्यूटर टिकट जारी करने का देगा सिग्नल
महीने में एक व्यक्ति ने कितनी बार कराया है आरक्षण, बतायेगी मशीन
कोलकाता : तत्काल रेलवे आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने के लिए हावड़ा स्टेशन पर अब कंप्यूटराइज्ड टोकन सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है. रेलवे प्रशासन का मानना है कि एक माह के अंदर यह सिस्टम लग जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम के तहत तत्काल आरक्षण टिकट लेने वाले व्यक्ति को सबसे पहले कंप्यूटराइज्ड टोकेन मशीन से टोकेन लेना होगा. यात्री को कंप्यूटराइज्ड टोकन मशीन में अपना अंगूठा स्केन कराना होगा.
अंगूठे के स्केन होते ही मशीन से एक टोकन निकलेगा. काउंटर पर बैठा रेलवे कर्मचारी यात्री का टोकेन लेकर उसे स्कैनर पर अंगूठा स्कैन करने को कहेगा. सही व्यक्ति का अंगूठा स्कैन होते ही कंप्यूटर टिकट जारी करने का सिग्नल देगा. सिस्टम हरा सिग्नल तभी देगा जब टोकन और टिकट लेने पहुंचे व्यक्ति का अंगूठा स्कैनर में मेल खायेगा.
हावड़ा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि कंप्यूटराइज्ड टोकन सिस्टम के लगने के बाद तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी. मशीन यह भी बतायेगी की एक महीने में एक व्यक्ति ने कितनी बार तत्काल टिकट खरीदा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स में सभी आरक्षण काउंटरों को शिफ्ट किया गया है.
उल्लेखनीय है कि हावड़ा स्टेशन से रोज 65 के करीब लंबी दूरी की और 468 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है. यानी को रोजाना 65 लंबी दूरी की ट्रेनों का तत्काल आरक्षण जारी होता है. एक अनुमान के अनुसार हावड़ा स्टेशन से हर दिन ड़ेढ़ से दो हजार तक तत्काल आरक्षण रेलवे टिकट जारी होते हैं.
वर्तमान में तत्काल आरक्षण काउंटर का सिस्टम क्या है
वर्तमान में हावड़ा स्टेशन पर टिकट लेने के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ वाला सिस्टम लागू है. सुबह 6 बजे से ही लोग काउंटर पर पहुंचते हैं और वहां रखे एक नाम वाले कागज में अपना नाम लिख देते है. उसी अनुसार उन्हें टिकट मिलता है. जिसमें काफी धांधली होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें