कोलकाता : कश्मीर में मुर्शिदाबाद के पांच श्रमिकों की हत्या के बाद अब झारखंड में इसी जिले के एक श्रमिक की पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
Advertisement
अब झारखंड में मुर्शिदाबाद के श्रमिक की पीट कर हत्या
कोलकाता : कश्मीर में मुर्शिदाबाद के पांच श्रमिकों की हत्या के बाद अब झारखंड में इसी जिले के एक श्रमिक की पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार […]
जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज स्थित बिलपाड़ा निवासी इजरायल शेख अपने अन्य साथियों के साथ झारखंड में राजमिस्त्री का काम करने गया था. वहां पर ये लोग गोलाताड़ा इलाके के कराईगंज में एक स्कूल का निर्माण कर रहे थे. रात में सभी लोग उसी निर्माणाधीन मकान में ही रहते थे. बीते सोमवार को इजरायल ने अपने घर के लोगों से फोन पर बात की थी. इसके बाद से वह लापता हो गया था. उसके साथी उसकी तलाश कर रहे थे.
बाद में एक कुएं से उसका शव मिला. इजरायल के साथियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उसकी पीट कर हत्या िकये जाने की आशंका जतायी है. हत्या के आरोप में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच, खबर पाते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इस तरह की घटना पर दुख जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement