हुगली/कोलकाता : तृणमूल और भाजपा के संघर्ष में आरामबाग के कालीपुर का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. संघर्ष की इस घटना में अली खान नामक एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी है. रविवार की सुबह भाजपा के कर्मी सैयद तारीकुल इस्लाम व आमिर अली को जख्मी अवस्था में सड़क के किनारे पाये जाने पर दोनों को आरामबाग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आमिर की हालत नाजुक होने के कारण कोलकाता रेफर किया गया था, लेकिन उसने अन्यत्र ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कल रात से ही इलाके में तनाव चल रहा था. सुबह होते ही कालीपुर इलाका रक्त रंजित हो उठा. प्रदेश भाजपा के महासचिव (संगठन) सुब्रत चट्टोपाध्याय ने ट्वीट किया : तृणमूल कांग्रेस ने और एक मां की गोद को सूनी कर दी. आरामबाग नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ के 105 नंबर बूथ के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता अली खान को तृणमूल ने पीट-पीटकर कर मार डाला.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही भाजपा आरोप लगा रही है कि उसके कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है. उन पर अत्याचार किये जा रहे हैं. राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की थी.
आरामबाग सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष विमान घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे काफी दिनों तक शांत थे. नगरपालिका के अधिकारियों के बहकावे में आकर सक्रिय हो उठे हैं. दूसरी तरफ आरामबाग तृणमूल ब्लॉक के तरफ से यह आरोप लगाया गया कि कल रात तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के घर पर भाजपा समर्थकों ने तोड़फोड़ की.
इस घटना से तृणमूल कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. स्थानीय रोष की वजह से यह घटना हुई है. आरामबाग में तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है. पुलिस की गश्त जारी है. खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.