17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों में 9100 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एआरएस की टीम ने पिछले 11 दिनों में विभिन्न इलाकों में अभियान चला कर लगभग नौ हजार एक सौ किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. साथ ही प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि 14 […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एआरएस की टीम ने पिछले 11 दिनों में विभिन्न इलाकों में अभियान चला कर लगभग नौ हजार एक सौ किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. साथ ही प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि 14 अक्तूबर से लगातार कोलकाता पुलिस की टीम विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार तक आठ हजार किलो के करीब प्रतिबंधित पटाखें जब्त किये गये. गुरुवार को पांच सौ किलो जब्त होने के साथ ही प्रतिबंधित पटाखों के आंकड़े साढ़े आठ हजार किलो हो गये.

इसके बाद शुक्रवार को और छह सौ किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त होते ही आंकड़े 9100 किलो तक पहुंच गये है. शुक्रवार को छह सौ किलो प्रतिबंधित पटाखों में धर्मतला बस स्टैंड से साढ़े तीन सौ किलो और तारा चंद दत्ता स्ट्रीट से ढ़ाई सौ किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं, जबकि आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें