कोलकाता : माझेरहाट फ्लाइओवर के क्षतिग्रस्त होने व टाला ब्रिज पर बसों के आवागमन बंद होने बस मालिकों को काफी नुकसान सहना पड़ा रहा है. सबसे अधिक परेशानी उत्तर कोलकाता से हावड़ा व उत्तर 24 परगना के बीच बसें चलानेवाले मालिकों को हो रही है. इस परेशानी को देखते हुए बस मालिकों ने उत्तर कोलकाता के आठ रूट पर बसों का आवागमन बंद कर दिया है. इससे त्योहारों के मौसम में यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, इन रूट की बसों में कार्यरत दो हजार से अधिक कर्मचरी बेरोजगार हो गये हैं.
Advertisement
उत्तर कोलकाता से आठ रूट की बसें बंद, लोग परेशान
कोलकाता : माझेरहाट फ्लाइओवर के क्षतिग्रस्त होने व टाला ब्रिज पर बसों के आवागमन बंद होने बस मालिकों को काफी नुकसान सहना पड़ा रहा है. सबसे अधिक परेशानी उत्तर कोलकाता से हावड़ा व उत्तर 24 परगना के बीच बसें चलानेवाले मालिकों को हो रही है. इस परेशानी को देखते हुए बस मालिकों ने उत्तर कोलकाता […]
बुधवार को परिवहन विभाग संग बैठक : श्री बोस ने कहा कि पूजा की छुट्टी के कारण सभी सरकारी दफ्तर बंद हैं. 15 अक्तूबर को छुट्टी खत्म हो रही है. ऐसे में बुधवार को इस मसले में परिवहन विभाग के डायरेक्टर के साथ बैठक हो सकती है. इस बैठक के बाद अगला निर्णय लिया जायेगा.
इन रूट की बसें हुईं बंद
नाॅर्थ कोलकाता बस मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन के सचिव प्रदीप नरायण बोस ने बताया कि आठ रूट पर बसों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. इनमें निमता-हावड़ा एस 185, 78 (बैरकपुर से धर्मतला), 214 (बाबूघाट से सोदपुर), 201 (सॉल्टलेक से निमता), 32ए (दक्षिणेश्वर से सेक्टर पांच), 34 बी (डनलप- धर्मतला), 222 (बनहुगली – बेहला चौरास्ता), 202 (नागेरबाजार, श्यामबाजार से साइंस सिटी) रूट पर चलनेवालीं बसें एक अक्तूबर से बंद हैं.
प्रदीप नारायण बोस ने कहा कि इन रूट पर चलनेवाली प्रत्येक बस हर दिन करीब 800 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं. उन्होंने बताया कि इन रूट पर बसें चलानेवाले मालिकों की आय में 50 फीसदी की गिरावट आयी है. करीब 350 बस मालिक प्रभावित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement