कोलकाता : उत्तर कोलकाता के अति व्यस्ततम सेतु में शुमार टाला ब्रिज से बसों का आवागमन बंद होने से दूसरे रूट से घुमा कर बसों के जाने के कारण घाटे में चल रही नोआपाड़ा-धर्मतला 34 सी रूट की कुल 20 बसों की सेवा को बस मालिक ने बंद करने का निर्णय लिया. पिछले 45 सालों में लगभग 30 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचानेवाली 34 सी रूट की सारी बसें शनिवार सुबह से बंद कर दी गयी हैं.
Advertisement
34सी रूट की बसें बंद : शहर में यात्री सेवा के 45 वर्ष पुराने सिलसिले को लगा ब्रेक
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के अति व्यस्ततम सेतु में शुमार टाला ब्रिज से बसों का आवागमन बंद होने से दूसरे रूट से घुमा कर बसों के जाने के कारण घाटे में चल रही नोआपाड़ा-धर्मतला 34 सी रूट की कुल 20 बसों की सेवा को बस मालिक ने बंद करने का निर्णय लिया. पिछले 45 सालों […]
बस मालिकों का कहना है कि दूसरे रूट से घुमा कर बसों के आवागमन के कारण काफी नुकसान हो रहा है. पहले नोआपाड़ा से धर्मतला जाने में कुल 11 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती थी, जबकि टाला ब्रिज बंद होने से घुमा कर दूसरे रूट से बसों के जाने पर गंतव्य तक जाने के लिए बसों को अतिरिक्त 14 किलो अर्थात कुल 25 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है
और नतीजा रोजाना एक बस पर करीब पांच सौ रुपये का नुकसान हो रहा है. इससे 20 बसों पर दस हजार रुपये का हर रोज नुकसान हो रहा है. मजबूरन बंद करने का निर्णय लिया गया. जब तक इसका कोई हल नहीं निकलता है, तब तक के लिए सारी बसें बंद रहेंगी. इस रूट की सारी बसों के बंद होने से चालक, कंडक्टर समेत 70 से भी अधिक कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है.
34 सी बसों का यह था रूट
34सी रूट की बसें एसप्लानेड, लेनिन सरणी, एसएन बनर्जी रोड, मौलाली, सियालदह, एपीसी रोड, श्यामबाजार, बीटी रोड, काशीनाथ दत्ता रोड, गोपाल लाल ठाकुर रोड होकर नोआपाड़ा तक जाती थी.
ये हैं दिक्कतें
34सी बस रूट के स्टार्टर असित कृष्ण मजूमदार ने बताया कि पहले जहां एक बस को धर्मतला से नोआपाड़ा जाने में लगभग एक घंटे लगते थे, जो अब दूसरे रूट से घुम कर जाने की वजह से दो से ढ़ाई घंटे समय लग रहे थे और जाम की स्थिति भी झेलनी पड़ रही थी.
पहले एक बस के आने-जाने में कुल एक टीप में 2 सौ से ढ़ाई सौ तक यात्री सफर करते थे, जबकि वर्तमान में इस रूट के डॉयवर्ट के कारण पहले की तुलना में रोजाना यात्री आधे से भी कम पर आ गये. नये परिवर्तित रूट में बहुत परेशानी हो रही है. रोजाना एक बस पर पांच सौ रुपये का नुकसान हो रहा है.
वैकल्पिक रूट में ये हैं मांग
34सी के बस चालकों का कहना है कि और टाला ब्रिज बंद के बाद बस मालिक व चालकों की ओर से वैकल्पिक रूप में पाइकपाड़ा से होकर जाने की मांग रखी गयी थी, जिसकी अनुमति नहीं दी गयी है.
34बी और 43/1 रूट की बसें भी हो चुकी हैं बंद
समस्याओं के कारण धर्मतला से डनलप तक जाने वाली 34बी रूट की बसें भी अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी हैं. पिछले कुछ दिनों से 34बी और 43/1 रूट की बसें भी बंद कर दी गयी हैं. शनिवार को 34 बी बस के कंडक्टर कैलाश साव से पूछने पर उसने बताया कि इस रूट की सारी बसें भी अनिश्चित काल के लिए फिलहाल बंद हैं.
पहले 34बी धर्मतला, लेनिन सरणी, एसएन बनर्जी रोड, निर्मल चंद स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, विधानसरणी, श्यामबाजार, बीटी रोड, काशीनाथ दत्त रोड, गोपाल लाल ठाकुर रोड होते हुए डनलप जाती थी, लेकिन अभी रूट परिवर्तन कर 34 बी को फूलबागान क्रॉसिंग से काकुड़गाछी मोड़ होते हुए डॉयवर्ट किये जाने से दिक्कतें आ रही थीं. वहीं अड़ियादह से पाथेरघाट को जाने वाली 43/1 रूट की बसों को सिंथी मोड़, कालीचरण घोष रोड, अकांक्षा मोड़ से होकर भेजे जाने के कारण भी आ रही दिक्कतों के कारण इस रूट की भी बसें बंद हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement