मालदा : पश्चिम बंगाल में मालदा जिला के चकबहादुर इलाके में एक नौका डूबने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गयी. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मालदा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अर्नब चटर्जी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार की शाम को हुई थी, जब मूर्ति विसर्जन देखने के लिए बच्चे चकबहादुर से पास के एक गांव जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : कोलकाता के टेंगरा में तीन अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा किया, किडनी की नली फटी
कालियाचक प्रखंड 3 के प्रखंड विकास अधिकारी गौतम दत्ता ने बताया कि गंगा नदी में जिस जगह पर नौका डूबी, वहां पानी ज्यादा नहीं था. लेकिन, बच्चों के हिसाब से पानी अधिक था. तीन महिलाएं तैरकर बाहर आ गयीं, लेकिन 6, 9 और 11 साल के तीन बच्चे डूब गये. उनके शवों को बाद में पानी से बाहर निकाला गया. मृतकों में से दो बच्चे सगे भाई बहन हैं.