कोलकाता : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आदिवासियों के छऊ डांस को पुनर्जीवित करने के लिए एसबीआइ लाइफ की ओर से विशेष पहल शुरू की गयी है. एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने छऊ डांसरों के जीवन पर एक और प्रेरणादायक वीडियो जारी कर ‘रियल लाइफ रियल स्टोरीज़’ की अपनी यात्रा जारी रखी है.
दिल को छू लेने वाले इस वीडियो के माध्यम से आदिवासियों द्वारा पेश किये जाने वाले छऊ डांस को दर्शाया गया है. वाॅकसॉन्टल द्वारा संकल्पित वीडियो, छऊ नृत्य की सांस्कृतिक बारीकियों को उन डांसरों के माध्यम से उजागर करता है जो कला के इस रूप को पुनर्जीवित करना चाहते हैं.
एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रमुख रवींद्र शर्मा ने नवीनतम वीडियो के विमोचन पर कहा कि एसबीआइ लाइफ का प्रयास, युवाओं को अपने और समुदायों के लिए बेहतर जीवन के लिए वांछित बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना है. ‘रियल लाइफ रियल स्टोरीज’ आम लोगों के प्रेरक कृत्यों को प्रदर्शित करने में एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करता है.