कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा : बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. आपने कांग्रेस, कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया. अब भाजपा को मौका दें. भाजपा बंगाल को सोनार बांग्ला बना देगी. श्री शाह ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में एनआरसी पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा : मैं ममता दी और तृणमूल सरकार से कहना चाहता हूं कि आप हमें जितना चाहें रोक सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व को न केवल भारत ने स्वीकार किया है, इसे दुनिया और बंगाल ने भी स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों सहित भारत के हर गरीब को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया है. लेकिन ममता दी आयुष्मान भारत को पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं.
उन्होंने कहा : अगर फिर भी कुछ ने देखा हो, तो जरा कैसेट रिवाइंड करके हाउडी मोदी कार्यक्रम देख लो, आपको पता लग जायेगा कि अमेरिका में भी मोदी जी को कितना सम्मान मिलता है. मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देतीं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप चाहें कितना ही रोकने की कोशिश कर लो, लेकिन मोदी जी का नेतृत्व देश के साथ पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा : आपने कम्युनिस्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया है. अब भाजपा को सरकार बनाने और पश्चिम बंगाल राज्य को बदलने का मौका देने का समय है.
उन्होंने कहा : विभाजन के दौरान बंगाल में दवाओं का उत्पादन 70 फीसदी था और यह आज घटकर छह फीसदी से नीचे आ गया है. बैंक जमा 22 फीसदी थे, लेकिन आज यह सिर्फ 6.3 फीसदी है. क्या हमारा सपना सोनार बांग्ला का था?क्या हमने इस दिन को देखने के लिए कम्युनिस्टों की जगह ली थी? बंगाल ने विभाजन के दौरान पूरे भारतीय औद्योगिक उत्पादन में 27 फीसदी का योगदान दिया. आज यह 3.3 फीसदी पर है. उन्होंने कहा : पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. एक समय था, जब बंगाल से सबसे अच्छा साहित्य आ रहा था. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा संगीत आता था. एक समय था, जब सबसे अधिक वैज्ञानिक बंगाल से थे.
इसी बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नारा लगाया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो संविधान नहीं चलेंगे. भारत मां के इस महान सपूत को गिरफ्तार किया गया था और रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने कहा : हम सभी इस बात को मानते हैं कि धारा 370 को हटाकर हमने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है और पीएम मोदी ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
मैं तृणमूल के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए मतदान कब हो रहा था. बंगाल के लोगों को तृणमूल नेताओं से यह सवाल पूछना चाहिए कि आज अगर पश्चिम बंगाल भारत संघ का हिस्सा है, तो यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उसी विद्रोह का परिणाम है. उन्होंनेे कहा : कुछ लोग कहते हैं कि हम बंगाल में बाहरी लोग हैं. मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं जो इतिहास पढ़ते हैं. विभाजन के दौरान पूरा बंगाल पाकिस्तान जानेवाला था. तब, यह हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जिन्होंने पश्चिम बंगाल का पाकिस्तान में विलय से विद्रोह किया था और उनकी वजह से ही पश्चिम बंगाल बना.