कोलकाता : राज्य के वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी करके शिक्षक व अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य साथी योजना में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है. यह सभी अपने मासिक मेडिकल भत्ते को छोड़ देने पर स्वास्थ्य साथी योजना में शामिल हो सकते हैं.
जो शिक्षक या कर्मचारी आगामी 31 दिसंबर के भीतर अपने मासिक मेडिकल भत्ते को छोड़कर स्वास्थ्य साथी में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें एक जनवरी 2020 से उक्त योजना में शामिल किया जा सकता है. जो 2020 के एक जनवरी से 31 मार्च के भीतर आवेदन करेंगे, उन्हें योजना में एक अप्रैल 2020 से शामिल किया जा सकेगा. नवनियुक्त शिक्षक या कर्मचारी उक्त योजना में शामिल होने के लिए नौकरी में शामिल होने के एक वर्ष के भीतर मासिक मेडिकल भत्ते की तिलांजलि देकर इसमें शामिल हो सकते हैं.