19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में पूजा उद्घाटन के लिए दिलीप घोष की मांग सर्वाधिक

अमित शाह एक अक्तूबर को कोलकाता में करेंगे पूजा का उद्घाटन भाजपा को मिले हैं 500 से अधिक पंडालों के आमंत्रण कोलकाता : राज्य में दुर्गापूजा उद्घाटन के लिए भाजपा नेताओं में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष की मांग सर्वाधिक है. प्रदेश भाजपा को पूरे राज्य से लगभग 500 पूजा पंडालों के […]

अमित शाह एक अक्तूबर को कोलकाता में करेंगे पूजा का उद्घाटन

भाजपा को मिले हैं 500 से अधिक पंडालों के आमंत्रण
कोलकाता : राज्य में दुर्गापूजा उद्घाटन के लिए भाजपा नेताओं में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष की मांग सर्वाधिक है. प्रदेश भाजपा को पूरे राज्य से लगभग 500 पूजा पंडालों के उद्घाटन के आमंत्रण मिले हैं. इनमें सर्वाधिक मांग दिलीप घोष की है.
एक अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता आयेंगे तथा कोलकाता में पहली बार किसी पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि श्री शाह कोलकाता व आसपास के इलाके में किसी पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. हालांकि उन्होंने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया कि वह किस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
प्रदेश भाजपा के राज्य सचिव तुषार कांति घोष ने बताया कि बंगाल का माहौल ऐसा है कि पूजा पंडाल के नाम का खुलासा होने के साथ ही धमकियां मिलनी शुरू हो जाती हैं. इसी कारण आमंत्रण भेजनेवाले पूजा पंडालों के नाम का फिलहाल वे खुलासा नहीं कर रहे हैं.
श्री घोष ने बताया कि कोलकाता में यदि 10 पूजा पंडालों के उद्घाटन के लिए आवेदन मिले हैं तो उनमें छह पूजा आयोजक दिलीप घोष से उद्घाटन करवाना चाहते हैं. कोलकाता में अभी तक 62 पूजा आयोजकों ने उद्गाटन के लिए आवेदन किया है.
दिलीप घोष दो अक्तूबर को कोलकाता में सबसे पहला उद्घाटन करेंगे. उस दिन वह कुल आठ पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद तीन और चार अक्तूबर को वह पश्चिम मेदिनीपुर के पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगे.
श्री घोष के अतिरिक्त केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, देवश्री चौधरी, केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, अग्निमित्रा पॉल, सरबरी मुखर्जी, कल्याण चौबे सहित अन्य नेताओं को पूजा पंडालों के उद्घाटन के आवेदन मिले हैं. इसके साथ ही भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों को भी उद्घाटन के आमंत्रण मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें