डीआरआइ की टीम ने चालक को दबोचा
म्यांमार से असम के रास्ते कोलकाता लायी जा रही थी
कोरिया व म्यांमार का है फेमस ब्रांड
कोलकाता : आर्मी ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगे एक ट्रक में विदेशी सिगरेट की सप्लाई से पहले ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम लक्ष्मी नारायण है. उसे मुर्शिदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 स्थित चांदेर मोड़ से पकड़ा गया है. ट्रक से 27 लाख सिगरेट जब्त की गयी है, हालांकि बाजार में इसकी कीमत 2.69 करोड़ रुपये है. जब्त सिगरेट कोरिया व म्यांमार के फेमस ब्रांड के हैं.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा के निकट यह सिगरेट ट्रक में लोड की गयी थी. इसे असम के रास्ते मुर्शिदाबाद होते हुए डानकुनी स्थित एक गोदाम में अनलोड किया जाना था और वहां से कोलकाता के विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई होने वाली थी. इन्हें कोलकाता पहुंचने के पहले ही मुर्शिदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 स्थित चांदेर मोड़ के पास पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार चालक लक्ष्मी नारायण ने बताया कि रास्ते में नाका चेकिंग से बचने के लिए ट्रक के सामने के शीशे में ‘आर्मी ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगा दिया गया था. डीआरआइ अधिकारियों का कहना है कि असम से लेकर कोलकाता तक सक्रिय इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.