जामुडिया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के महिशाबुड़ी, मिठापुर, नागेशवर, बीजपुर की महिलाओं ने अंचल में अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री का विरोध करते हुए जामुड़िया थाना पुलिस को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय महिला अधिकार रक्षक समुदाय के अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य ने कहा कि जामुड़िया थानांतर्गत इन चार जगहों पर शराब की बिक्री हो रही है, जिसके कारण स्थानीय लोग विशेषकर महिलाओं को जीना मुश्किल हो गया है.
शराब पीकर उनके पति घर आते हैं. घर मे रोजाना झगड़ा होता है, जिसके कारण वहां के ग्राम का माहौल खराब हो रहा है. वहां पर शराब बिक्री होने के कारण बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है. बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि शराब बिक्री पर रोक के लिए चलाये जा रहे मुहिम को बंद करने के लिए शराब विक्रेताओं द्वारा महिलाओं को रुपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है, वहीं मुझ पर भी इल्जाम लगाया जा रहा है, जबकि महिलाएं इन आरोपों से डरनेवाली नहीं हैं और शराब बिक्री का यह मुहिम जारी रहेगा.
शीघ्र ही अगर पुलिस शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में महिलाएं और बृहतर आंदोलन का रुख अपनायेगी. इसलिए हमें जामुडिया थाना की ओर से आश्वासन दिया गया है. गलत तरीके से हो रही शराब बिक्री पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जायेगा. इस मौके पर प्रतीमा बाउरी, श्रवणी कोड़ा, भषाणी कोड़ा सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.