29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्णश्री में महिला की हत्या बेटी और दामाद गिरफ्तार

कोलकाता : मां अपने दामाद को पसंद नहीं करती थी. विवाह के बाद बेटी की जीवनशैली भी बदल गयी थी. बेटी व दामाद के रोज पार्टी में जाने, देर रात घर लौटने समेत कई ऐसी बातें थीं, जिसे लेकर अक्सर मां और बेटी के बीच बहस होती थी, लेकिन मां को भला क्या पता था […]

कोलकाता : मां अपने दामाद को पसंद नहीं करती थी. विवाह के बाद बेटी की जीवनशैली भी बदल गयी थी. बेटी व दामाद के रोज पार्टी में जाने, देर रात घर लौटने समेत कई ऐसी बातें थीं, जिसे लेकर अक्सर मां और बेटी के बीच बहस होती थी, लेकिन मां को भला क्या पता था कि बेटी को समझाना उ‍न्हें महंगा पड़ जायेगा.

इसकी कीमत उन्हेें अपनी जान देकर चुकानी होगी. घटना पर्णश्री इलाके की है. जहां मां की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया. मृतका का नाम शंपा चक्रवर्ती (45) है. हत्या की आरोपी बेटी का नाम स्नेहा सामुई और उसके पति का नाम राजू सामुई है.
कब और क्या हुआ
रविवार की सुबह 6.30 बजे पर्णश्री थाना अंतर्गत वासुदेवपुर रोड के किनारे से चादर में बंधी एक महिला की लाश मिली. पास ही एक ट्रॉली बैग पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पर्णश्री थाना की पुलिस मौके‍ पर पहुंची.
महिला को विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. मृतका के गले पर जख्म के निशान थे, जो किसी धारदार हथियार के प्रहार के कारण से हुए थे.
घटनास्थल पर जांच के लिए कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा समेत कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जांच में मृतका के नाम का पता चला. शंपा की लाश जहां मिली थी, ठीक उसके पास स्थित बहुमंजिली इमारत के चौथे तल्ले के एक फ्लैट में वह रहती थी. पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर घुसी. पुलिस ने जांच के तहत नमूने संग्रह किये.
मोबाइल में वीडियो से पकड़े गये आरोपी
मृतका के पति का नाम भूपाल चक्रवर्ती है. वह एक निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्य करते हैं. भूपाल के साथ ही शंपा की बेटी स्नेहा और राजू को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसी बीच पड़ोस में रहने वाली एक महिला के मोबाइल पर की गयी वीडियो रिकार्डिंग ने पुलिस को अचंभित कर दिया.
जानकारी के अनुसार रविवार को तड़के करीब 4 बजे पड़ोस में रहनेवाली एक महिला की नींद बाहर से आने वाले आवाज से खुली. उस इलाके में पहले चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने पहले सोचा कि कोई चोर इलाके में घुसा है.
अपने फ्लैट की बालकनी से उन्होंने नीचे सड़क पर देखा कि एक युवक साइकिल पर पीछे ट्रॉली बैग को लिए खड़ा था और उसके ठीक पीछे युवती खड़ी थी. उन्होंने मोबाइल पर उनकी रिकार्डिंग करनी शुरू कर दी. युवक और युवती ट्रॉली को कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी साइकिल से ट्रॉली बैग सड़क पर गिर पड़ा. उसके बाद युवक साइकिल लेकर दूसरी जगह चला गया.
थोड़ी देर आसपास टहलने के बाद युवती भी कहीं चली गयी. सुबह होने पर महिला को पता चला कि ट्रॉली से जो सड़क पर गिरा था, वह पड़ोस में रहने वाली शंपा की लाश थी. उसने मोबाइल पर की गयी वीडियो रिकार्डिंग को पुलिस को स‍ौंप दिया. वीडियो की जांच में पता चला कि युवक व युवती और कोई नहीं बल्कि शंपा के दामाद और बेटी हैं.
दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि वारदात के समय भूपाल घर पर नहीं थे. आरोप है कि अपनी मां से रोज होने वाली बहस के कारण स्नेहा ने अपने पति के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसे ट्रॉली बैग में भरकर दूसरे जगह ले जाने का प्रयास किया था लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें