21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीफ और पोर्क डिलीवरी के खिलाफ सड़क पर जोमेटो के डिलीवरी मैन, काम किया बंद

अनिश्चितकाल के लिए काम किया बंदहावड़ा :धर्म के नाम जहां पूरे देश में दो समुदाय के लोग आपसी सौहार्द खो रहे हैं. वहीं हावड़ा में जोमेटो के सैकड़ों डिलीवरी मैन सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. उनका कहना है कि वे किसी भी हाल में बीफ और पोर्क की […]

अनिश्चितकाल के लिए काम किया बंद
हावड़ा :धर्म के नाम जहां पूरे देश में दो समुदाय के लोग आपसी सौहार्द खो रहे हैं. वहीं हावड़ा में जोमेटो के सैकड़ों डिलीवरी मैन सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. उनका कहना है कि वे किसी भी हाल में बीफ और पोर्क की डिलीवरी नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें बीफ और पोर्क पहुंचाने के लिए मजबूर किया जाता है. मना करने पर उन्हें धमकी दी जाती है कि किसी भी हाल में ऑर्डर रद्द नहीं किया जायेगा. उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा है, जो कि उन्हें मंजूर नहीं है. पिछले सात दिनों से वे हड़ताल पर हैं.

जोमेटो के एक डिलीवरी मैन बजरंग नाथ वर्मा ने कहा कि जिस बैग में खाना लेकर हम लोग डिलीवरी करते हैं, वह बैग लेकर घर जाना पड़ता है. वहीं मोहसिन अख्तर ने कहा कि कुछ भी हो जाये, हमलोग पोर्क डिलीवरी नहीं करेंगे. डिलीवरी नहीं किये जाने पर उनके कुछ साथियों के खिलाफ कंपनी ने गोलाबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवायी है. उन्हें धमकी भी मिल रही है. साथ ही डिलीवरी मैन का आरोप है कि कंपनी की ओर से परिचय पत्र नहीं दिया गया है.

पीएफ और मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं. महीने के अंत में न्यूनतम वेतन भी नसीब नहीं होता है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शुरुआत में खाना पहुंचाने पर 100 रुपये मिलते थे, जो अभी घटकर 25 रुपये हो गये हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस संबंध में जोमेटो के एक अधिकारी से संपर्क किया गया, लेकिन वो कुछ भी कहने से इनकार कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें