कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थानांतर्गत रासमणि घाट पर एक नाव पलटने से छह युवक डूबने लगे. इनमें तीन तो किसी तरह तैर कर किनारे आ गये, लेकिन बाकी तीन लोग अब भी लापता बताये गये हैं.
Advertisement
टीटागढ़ : गंगा नदी में नाव पलटने से बैरकपुर के तीन लोग लापता
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थानांतर्गत रासमणि घाट पर एक नाव पलटने से छह युवक डूबने लगे. इनमें तीन तो किसी तरह तैर कर किनारे आ गये, लेकिन बाकी तीन लोग अब भी लापता बताये गये हैं. पुलिस गंगा नदीं में गोताखोरों और आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) की मदद से लापता युवकों […]
पुलिस गंगा नदीं में गोताखोरों और आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) की मदद से लापता युवकों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि छह युवक नाव लेकर शराब पीने के मकसद से बीच गंगा में चले गये थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है.
अमित वाल्मीकि, विपिन पासवान और कमल घोष लापता बताये गये हैं. तीनों बैरकपुर के सदरबाजार निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, छह युवक मंगल पांडे घाट से नाविक को बताये बिना नाव लेकर शराब पीने के लिए बीच गंगा में चले गये थे. वापसी में धीरे-धीरे नाव आगे बढ़ने के क्रम में रासमणि घाट के पास पलट गयी.
शराब के नशे में होने के कारण सभी पानी के बहाव में बहते चले गये. इनमें तीन युवक किसी तरह गंगा किनारे पहुंचे और जहाज निर्माण करनेवाले कारखाने में जाकर आश्रय लिया. इसी बीच, कारखाने में तीन अज्ञात युवकों को देख चोर के संदेह में लोगों ने उनकी जम कर पिटाई की और टीटागढ़ थाने की पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस का कहना है कि काफी देर तक पूछताछ के बाद घटना का पता चला. देर रात से ही गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. रविवार सुबह से डीएमजी की मदद से भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि लापता तीनों युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
इस बीच, लापता तीन युवकों के परिवारवालों ने बच कर निकले तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके आधार पर टीटागढ़ थाने की पुलिस मोहम्मद जाकी, राजू दास उर्फ कालू और विश्वनाथ भौमिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह ही गंगाघाट से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. इसकी पहचान नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement