28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र, आज से पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता : रविवार को बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिस वजह से दक्षिण बंगाल के जिलों में चार से आठ अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.यह जानकारी अलीपुर स्थित मौसम विभाग के उपनिदेश्क संजीव बंद्योपाध्याय ने दी. इस संबंध में मछुआरों को भी रविवार से समुद्र में […]

कोलकाता : रविवार को बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिस वजह से दक्षिण बंगाल के जिलों में चार से आठ अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.यह जानकारी अलीपुर स्थित मौसम विभाग के उपनिदेश्क संजीव बंद्योपाध्याय ने दी. इस संबंध में मछुआरों को भी रविवार से समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश कम हुई है.

एक जून से आंकड़े के अनुसार अब तक 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि उत्तर बंगाल में पर्याप्त बारिश हो रही है. दक्षिण बंगाल में जो बारिश हुई है, वह खेती के लिए काफी नहीं है. इससे चावल की पैदावार प्रभावित हो सकती है. हालांकि अभी यह कोई समस्या नहीं है. अगर राज्य में चार से आठ अगस्त तक भारी बारिश हुई, तो इस नुकसान की भरपाई हो सकती है.
इस बीच, शनिवार को महानगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • बंगाल में खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
  • दक्षिण बंगाल के कई जिलों में होगी भारी बािरश
  • मछुआरों के समुद्र में जाने पर लगा प्रतिबंध
बांध में दरार से शंकरपुर व आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले के शंकरपुर-जलधा पर बने बांध के टूटने की वजह से इलाके में बाढ़ आने की आशंका पैदा हो गयी है. शंकरपुर के साथ-साथ श्यामपुर, ताजपुर व जामड़ा के कई गांवों में पानी घुस रहा है. वहीं, समुद्र में ज्वार आने पर परिस्थिति और भी भयावह हो जा रही है. दीघा के शंकरपुर में समुद्र का पानी रोकने के लिए शंकरपुर-जयधा में बांध बनाया गया है. शनिवार सुबह उक्त बांध में बड़ी दरार देखी गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्वार के समय समुद्र का पानी वहां के तालाब, मछली पालन के लिए बनाये गये जलाशय व धान की खेतों में भी प्रवेश कर रहा है, अगर इसे जल्द रोका नहीं गया तो यहां के तालाब व खेती भी नष्ट हो जायेगी. इस संबंध में कांथी के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता स्वपन पंडित ने कहा कि समुद्र के बांध में दरार देखी गई है और जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी. उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि समुद्र का पानी कुछ निचले जगहों पर घुसा है.
हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. वहीं, रामनगर एक नंबर पंचायत समिति की अध्यक्ष शम्पा महापात्र ने कि प्रशासन पूरी परिस्थिति की निगरानी कर रही है. समुद्र का पानी तालाब व खेत में प्रवेश करने से यहां की जमीन की उवर्रक क्षमता नष्ट हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से मरम्मत के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें