22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिफाइन तेल लदा लापता ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 48 लाख रुपये की बैटरी के अलावा एक ट्रक और 10 नकली नंबर प्लेट जब्त किये गये हैं. आरोपियों के नाम पप्पू सिंह, विनोद मेहता और आसिफ इकबाल हैं. पुलिस अधीक्षक सौम्य राय ने गुरुवार एक […]

हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 48 लाख रुपये की बैटरी के अलावा एक ट्रक और 10 नकली नंबर प्लेट जब्त किये गये हैं. आरोपियों के नाम पप्पू सिंह, विनोद मेहता और आसिफ इकबाल हैं. पुलिस अधीक्षक सौम्य राय ने गुरुवार एक संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह गिरोह बंगाल के अलावा बिहार और असम में भी सक्रिय है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. छह जुलाई को डोमजूर थाने में एक ट्रक के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. घटना की जांच शुरू की गयी और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, 24 जून को नेपाल के चैनपुर से एक ट्रक 16 लाख रुपये का रिफाइन तेल लेकर डोमजूर के लिए रवाना हुआ. बिहार-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के बाद ट्रक को छोड़ दिया लेकिन ट्रक डोमजूर नहीं पहुंचा.
छह जुलाई को डोमजूर थाने में ट्रक के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद डोमजूर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले ट्रक चालक विनोद मेहता को डोमजूर से गिरफ्तार किया.
उससे पूछताछ करने के बाद जगाछा से पप्पू सिंह और कोलकाता के इकबालपुर से आसिफ इकबाल को गिरफ्तार किया गया. तीनों से पूछताछ शुरू हुई. इसके बाद आलमपुर से ट्रक को बरामद किया गया लेकिन रिफाइन तेल के बदले पुलिस को ट्रक ते 48 लाख की बैटरी हाथ लगी.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पूर्व मिदनापुर के दुर्गाचक से बैटरी चोरी की गयी थी. ट्रक से पुलिस को 10 नकली नंबर प्लेट भी मिले हैं. पुलिस सभी आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपियों ने रिफाइल तेल कहां बेचा है, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें