कोलकाता : महानगर के पॉश इलाके बालीगंज में स्थित एक मसाज पार्लर व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रेड के दौरान वहां से थाइलैंड की युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस ठिकाने से 24 हजार 200 नगदी रुपये व कुछ आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने यहां से जब्त किया है.
Advertisement
थाइलैंड की दो युवतियों समेत आठ गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर के पॉश इलाके बालीगंज में स्थित एक मसाज पार्लर व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रेड के दौरान वहां से थाइलैंड की युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस ठिकाने से 24 हजार 200 नगदी रुपये व कुछ आपत्तिजनक […]
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालबाजार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के पुलिस कर्मियों को खबर मिली थी कि विदेशी युवतियों को बालीगंज इलाके में एक स्पा सेंटर में लाकर वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है.
इस सूचना के बाद बालीगंज थाने की पुलिस को साथ लेकर एएचटीयू के कर्मियों ने शरत बोस रोड में स्थित उस स्पा सेंटर में रेड किया. रेड के दौरान पुलिसकर्मियों ने दो ग्राहकों को थाइलैंड की युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया.
इसके बाद वहां मौजूद अन्य ग्राहक, मैनेजर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ी गयीं विदेशी यौनकर्मियों ने बताया कि ज्यादा रुपये देने का प्रलोभन देकर उन्हें टूरिस्ट वीजा पर कोलकाता लाया गया था. गत एक महीने से इस स्पा में वे देह व्यापार कर रही थीं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम अब स्पा सेंटर के मालिक व युवतियों को थाइलैंड से कोलकाता लानेवाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement