14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

” राज्य में 10 लाख से अधिक करदाता बढ़े ” : विश्वनाथ झा

भविष्य में देश को समृद्धशाली बनानेवाला 2019-20 का बजट कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बजट पर परिचर्चा आयोजित की गयी कोलकाता : समय के साथ देश की जनता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझ रही है. देश के विकास में वह बढ़ कर अपना योगदान दे रही है. इसी कारण पिछले […]

भविष्य में देश को समृद्धशाली बनानेवाला 2019-20 का बजट
कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बजट पर परिचर्चा आयोजित की गयी
कोलकाता : समय के साथ देश की जनता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझ रही है. देश के विकास में वह बढ़ कर अपना योगदान दे रही है. इसी कारण पिछले वर्ष बंगाल में 10 लाख से अधिक करदाताओं की संख्या में बढ़ी है. 2018-19 में 43 हजार करोड़ रुपये देश की जनता ने टैक्स के तौर पर जमा किये.
बुधवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में कलकत्ता चेंबर ऑफ काॅमर्स (सीसीसी) की ओर से आयोजित आम बजट 2019-20 पर परिचर्चा कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर विश्वनाथ झा (पश्चिम बंगाल व सिक्किम जोन) ने यह जानकारी दी. बजट को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 2019-20 का बजट भविष्य में देश को समृद्धशाली बनानेवाला बजट है. इससे विश्वस्तर में देश और मजबूत व समृद्ध बनेगा. मौके पर कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बजट से जुड़ा हुआ अपना स्वागत वक्तव्य रखा.
इस मौके पर सीआइआइ के पूर्व चेयरमैन (पूर्वी क्षेत्र) सीए रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि इस बार के बजट से कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की जीवनशैली में परिवर्तन आयेगा. इस बजट में रेलवे की आय बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया है. युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार अगर दूसरी भाषाओं को सीखने की ट्रेनिंग भी देने की कोशिश करे तो विदेशों में देश के युवाओं को और बेहतरीन मौका मिलेगा. मौके पर सीए सौरभ केडिया, सीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव सुरेका व उपाध्यक्ष राजीव महेश्वरी ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें