कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बंगाल से एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं को उतारा गया है.
Advertisement
राज्य भर में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की ओर से शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बंगाल से एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं को उतारा गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी […]
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा माल्यार्पण के साथ हुआ. यहां पर उनके साथ अरविंद मेनन भी मौजूद थे. इसके बाद दिलीप घोष श्यामबाजार पांंच माथा मोड़ पर पहुंचे वहां पर उन्होंने लोगों को सदस्यता दिलायी.
इसके अलावा, भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी कूचबिहार व सिलीगुड़ी में सदस्यता अभियान की शुरुआत किये, तो नदिया उत्तर में शिव प्रकाश सिंह, किशोर बर्मन व संजय सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया.
नदिया दक्षिण की कमान मुकुल राय ने संभाली, तो कोलकाता उत्तर सबर्बन की कमान केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री देवश्री चौधरी ने संभाली. कोलकाता दक्षिण में शमिक भट्टाचार्य, कोलकाता साउथ सबर्बन में राहुल सिन्हा, हावड़ा टाउन में सुरेश पुजारी, श्रीरामपुर में मुकुल राय, हुगली में लॉकेट चटर्जी, तमलुक में भारती घोष, पश्चिम मेदिनीपुर में दिलीप घोष, विष्णुपुर में जय प्रकाश मजूमदार, आसनसोल में शायंतन बसु, बर्दवान में प्रताप बनर्जी, कटवा में सुब्रत चट्टोपाध्याय, वीरभूम में देवजीत सरकार, जलपाईगुड़ी में मनोज टिग्गा और झाड़ग्राम में तुषार कांति घोष ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
उत्तर कोलकाता में कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में उत्तर कोलकाता में सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर श्यामबाजार पांचमाथा मोड़ पर एक सभा का आयोजन हुआ. सभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे, महासचिव आशीष त्रिवेदी, गौतम चौधरी, पार्षद विजय ओझा, मानव शर्मा व रेणुका शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पार्टी के नेता मौजूद थे.
नैहाटी में भाजपा का सदस्यता अभियान
उत्तर 24 परगना के नैहाटी स्थित कम्युनिटी हॉल में भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्या के लिए आवेदन फार्म भरा. मौके पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह सहित प्रदेश सचिव विजय ओझा, बैरकपुर लोकसभा के प्रभारी उमेश राय, जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पात्र व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर
कल्याणी. नदिया जिला के कल्याणी में भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर लगाया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार उपस्थित रहे. मौके पर कल्याणी मंडल के अध्यक्ष डॉ सुखदेव माइती भी मौजूद रहे. वहीं रक्तदान शिविर का उद्घाटन नदिया दक्षिण भाजपा के अध्यक्ष डॉ मानवेंद्र राय ने किया.
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने मनायी डॉ मुखर्जी की जयंती
हावड़ा. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर लोगों के बीच ठंडा शर्बत व लड्डू वितरण किया गया. इस अवसर पर श्री मुखर्जी के विभिन्न आंदोलन एवं जीवनी के बारे में चर्चा की गयी. इसके अलावा भाजपा की सदस्यता अभियान 2019 शुरू किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हावड़ा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि, दामोदर तोदी, भानू सिंह, निशु कुर्मी, ओमप्रकाश सिंह, अवध साव, टिंकू गिरी, अमित जयसवाल, ज्योतिषकर दूबे, संदीप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी जोड़ासांको मध्य मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष पंकज नाहटा के नेतृत्व में वार्ड संख्या 23, 25, 39 व 41 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश भाजपा सचिव व पार्षद विजय ओझा ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जोर शोर से जुट जाने का निर्देश दिया. जिला भाजपा सचिव सुनील हर्ष, वेद प्रकाश झा, भरत जोशी, रवि सिंह, कमलेश सिंह, कमल सिंह, अभिषेक साहा, प्रताप सिंह, आनंद पासवान, कनक दुग्गड़ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यर्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
वहीं, मंडल भाजपा महासचिव व सदस्यता अभियान की संयोजक रेणुका शर्मा ने बताया कि आज से भाजपा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. प्रथम चरण में मंडल भाजपा के पुराने सक्रिय सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण कर उन्हें पुन: मोबाइल के माध्यम से सदस्य बना कर सदस्यता फार्म भरवाया जायेगा. फिर बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता टोली बना कर घर-घर लोगों से संपर्क करेंगे व उत्साही लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायेंगे. सदस्यता की यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और एक मोबाइल से एक ही सदस्य बन सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement