कोलकाता : हूल दिवस पर शिशिर मंच में रविवार को राज्य के आदिवासी विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सोमवार तक चलेगा. इसके तहत आदिवासी व अन्य लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके अलावा संथाल विद्रोह का इतिहास, शीर्षक प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी.
Advertisement
आदिवासी विकास विभाग ने महानगर में मनाया हूल दिवस
कोलकाता : हूल दिवस पर शिशिर मंच में रविवार को राज्य के आदिवासी विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सोमवार तक चलेगा. इसके तहत आदिवासी व अन्य लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके अलावा संथाल विद्रोह का इतिहास, शीर्षक प्रदर्शनी […]
मौके पर राज्य के आदिवासी विकास व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री राजीव बनर्जी के अलावा राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन भी मौजूद थे. शिशिर मंच के अलावा वीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया, हुगली, पूर्व बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, पश्चिम बर्दवान, उत्तर दिनाजपुर व झाड़ग्राम में भी राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पांडुआ में मनाया हूल दिवस
हुगली. पांडुआ के रामेश्वरपुर फूटबाल मैदान में 165वां हूल दिवस पालित हुुआ. इस मौके पर सांसद लॉकेट चटर्जी भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला के अध्यक्ष सुबीर नाग सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर सांसद को सम्मानित किया गया. सांसदों ने हूल दिवस पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम की प्रशंसा की.
हल्दिया: हूल दिवस मनाया
हल्दिया. रविवार को राज्य भर में हूल दिवस मनाया गया. पूर्व मेदिनीपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पांसकुड़ा ब्लॉक के रातुलिया के पंडित रघुनाथ मुर्मु आवासिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिले के पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा आदिवासी विकास विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया. मौके पर डीएम पार्थ घोष, जिला परिषद के सभाधिपति देवव्रत दास, पांसकुड़ा की विधायक फिरोजा बीबी, पंचायत समिति के अध्यक्ष मनोरंजन मालिक हित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement