19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म बना रहे आतंकवादी संगठन

युवाओं तक पहुंचने के लिए आतंकी अपना रहे अपग्रेडेड तकनीक मंगलवार को गिरफ्तार जेएमबी के चारों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में खुलासा कई डिजिटल दस्तावेज व सोशल साइट पर सक्रिय होने के मिले सबूत कोलकाता : जमात-उल-मुजाहिदीन ऑफ बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय आतंकी अब युवाओं तक पहुंचने के लिए अपग्रेडेड तकनीक का इस्तेमाल कर रहे […]

युवाओं तक पहुंचने के लिए आतंकी अपना रहे अपग्रेडेड तकनीक

मंगलवार को गिरफ्तार जेएमबी के चारों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में खुलासा
कई डिजिटल दस्तावेज व सोशल साइट पर सक्रिय होने के मिले सबूत
कोलकाता : जमात-उल-मुजाहिदीन ऑफ बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय आतंकी अब युवाओं तक पहुंचने के लिए अपग्रेडेड तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद सीमा पार कर बंगाल में आकर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए वे युवाओं के सोशल मीडिया से बढ़ती निकटता का फायदा अपने एजेंडे के लिए उठा रहे हैं.
इसके लिए वे फेसबुक व अन्य सोशल साइटों में विभिन्न नाम से पेज व अकाउंट खोलकर युवाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वे इस तरह के जेहादी वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जिससे युवाओं को भ्रमित किया जा सके. मंगलवार को कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार जेएमबी व आइएस के संदिग्ध आतंकियों से प्राथमिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आतंकियों ने प्राथमिक पूछताछ में कई ऐसे सोशल साइट का खुलासा किया है, जिसमें वे सक्रिय हैं. उनके पास से कई डिजिटल जेहादी दस्तावेज व पोस्टर मिले हैं. इनके जरिये पहले वे युवाओं को भ्रमित करते थे, फिर अपने संगठन के एजेंडे को उनतक पहुंचाकर उन्हें अपने संगठन के लिए जोड़ने की कोशिश करते थे. इस तरह से वह बंगाल में रहकर अपनी खोयी ताकत को फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुटे थे. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि इनसे लगातार पूछताछ जारी है, उन्हें उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में आगे भी कई अहम खुलासे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें