कोलकाता : गायक नचिकेता के गाने पर फेसबुक पर बकायदा जंग छिड़ गयी है. इसमें केंद्रीय मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो भी शामिल होते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि ‘कट मनी’ के विवाद के बीच नचिकेता ने इसी विषय पर एक गाना गाया है और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करते ही वह वाइरल हो गया था.
Advertisement
नचिकेता के गाने पर फेसबुक पर जंग
कोलकाता : गायक नचिकेता के गाने पर फेसबुक पर बकायदा जंग छिड़ गयी है. इसमें केंद्रीय मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो भी शामिल होते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि ‘कट मनी’ के विवाद के बीच नचिकेता ने इसी विषय पर एक गाना गाया है और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करते ही वह वाइरल […]
हालांकि कभी ममता बनर्जी के करीब रहनेवाले गायक नचिकेता का इस मुद्दे पर गाना सभी को चौंका रहा है. बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर गाने पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लोगों के मन की बात को गाने के माध्यम से सही मात्रा में व्यंग्य का तड़का लगा कर नचिकेता ने लोगों के सामने पेश किया है.
इसके लिए उन्हें असंख्य धन्यवाद. कुछ देर बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मीडिया के सामने कहा कि नचिकेता यदि भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत रहेगा. सोशल मीडिया में भी नचिकेता के अचानक हुए परिवर्तन पर कमेंट्स की झड़ी लग गयी थी. कइयों का कहना था कि नचिकेता अपना खेमा बदल रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही बाबुल सुप्रियो का फेसबुक पर किया गया कमेंट गायब हो गया. हैरान बाबुल सुप्रियो को आखिरकार पता चला कि नचिकेता ने ही फेसबुक में रिपोर्ट करके उनकी पोस्ट को हटाया है.
इस पर बाबुल सुप्रियो ने फिर लिखा कि नचिकेता ने खुद ही फेसबुक में शिकायत की है. उन्होंने केवल गाने की प्रशंसा ही की थी. राजनीति के तहत प्रशंसा नहीं की थी. यदि ऐसी उनकी मंशा होती तो राजनीतिक दल का नाम भी रहता. इधर नचिकेता ने मीडिया में इस संबंध में कहा कि रामकृष्ण मिष्ठान भंडार में मिठाई की देखभाल करनेवाले तो रामकृष्ण नहीं हैं, जिसे जो समझना है, वो समझे. इस पर बाबुल सुप्रियो का कहना था कि रामकृष्ण मिष्ठान भंडार की मिठाई उन्होंने भी खायी है और कई धोखेबाज गायकों के गाने भी सुने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement