कोलकाता : राज्य में मेट्रो रेल की तरह ही अब जल्द ही सुरंग में गाड़ी भी चलाने की योजना है. ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए विभिन्न प्रमुख चौराहों पर अंडरपास सबवे तैयार कर वाहनों का आवागमन किया जायेगा. फिलहाल यह फैसला न्यूटाउन के लिए लिया गया है. वहां सफल होने पर राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू किया जायेगा.
Advertisement
अब न्यूटाउन में सुरंग में दौड़ेंगी गाड़ियां
कोलकाता : राज्य में मेट्रो रेल की तरह ही अब जल्द ही सुरंग में गाड़ी भी चलाने की योजना है. ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए विभिन्न प्रमुख चौराहों पर अंडरपास सबवे तैयार कर वाहनों का आवागमन किया जायेगा. फिलहाल यह फैसला न्यूटाउन के लिए लिया गया है. वहां सफल होने पर राज्य […]
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, साॅल्टलेक से एयरपोर्ट जानेवाले रास्ते में नारकेलबागान मोड़ और न्यूटाउन से एयरपोर्ट जाने के रास्ते में चिनार पार्क मोड़ पर फिलहाल सबवे मार्ग शुरू होनेवाला है.
सबवे का नक्शा तैयार
सूत्रों के मुताबिक, चिनार पार्क और नारकेलबागान मोड़ पर सबवे से वाहनों के आवागमन की योजना पर प्रयास आगे बढ़ाने के साथ ही इस योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए वेस्ट बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हिडको) ने एक कंसलटेंट संस्था को दायित्व सौंपा है, जिसने हाल ही में इसे लेकर एक नक्शा तैयार कर हिडको को सौंपा.
नक्शा में है विस्तृत जानकारी
सबवे के लिए तैयार नक्शे में ही विस्तृत जानकारी है कि कैसे सबवे तैयार होगा. किस तरफ से किस तरफ तक अंडरग्राउंड का रास्ता बनेगा और कितने हिस्से में बनेगा? किस तरफ से सबवे का मार्ग बाहर की तरफ निकलेगा.
हुई रिव्यू मिटिंग
गत सप्ताह ही कंसलटेंट संस्था द्वारा हिडको को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद हिडको ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें इस योजना को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में हिडको के सारे अधिकारी भी मौजूद थे. मीटिंग में इस योजना के तहत कार्य के दौरान आनेवाली समस्याओं पर भी चर्चा हुई.
फ्लाइओवर के विकल्प के तौर पर अंडरपास
बताया जाता है कि चिनार पार्क में मेट्रो रेल और नारकेलबागान में विश्व बांग्ला गेट के कारण वहां फ्लाइओवर बनाना संभव नहीं है. इस कारण ही फ्लाइओवर के विकल्प के रूप में यातायात सुगम करने के लिए व्हीकल अंडरपास (वीयूपी) तैयार करने की योजना बनायी गयी है. फ्लाइओवर से जैसे छोटे व निजी वाहन जाते हैं, उसी तरह से अंडरपास से भी गाड़ियां पास करेंगी.
मेट्रो के साथ भी जल्द होगी बैठक
हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने बताया कि व्हीकल अंडरपास कैसे तैयार किया जाये, इसके लिए कंसलटेंट को दायित्व दिया गया था, जिसकी ओर से एक नक्शा तैयार किया गया है. इसे लेकर मेट्रो रेलवे के अधिकारियों से जल्द ही बातचीत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement