21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट मनी को लेकर हंगामा बरकरार

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पार्षदों की बैठक में ‘कट मनी’ यानी कमीशन लिये जाने की सूरत में उसे लौटा देने के निर्देश के बाद से ही राज्य भर में हंगामे का दौर शुरू हो गया है. विभिन्न जिलों में लोग पंचायत प्रमुखों या सदस्यों से दी गयी रिश्वत को वापस मांग रहे हैं. […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पार्षदों की बैठक में ‘कट मनी’ यानी कमीशन लिये जाने की सूरत में उसे लौटा देने के निर्देश के बाद से ही राज्य भर में हंगामे का दौर शुरू हो गया है. विभिन्न जिलों में लोग पंचायत प्रमुखों या सदस्यों से दी गयी रिश्वत को वापस मांग रहे हैं. शनिवार को वीरभूम के पाड़ुई और मालदा के रतुआ में हंगामा देखने को मिला. पाड़ुई में पंचायत प्रधान का घर लोगों ने घेराव किया. उनका आरोप था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ी थी.

हालांकि पंचायत प्रधान ने अपने ऊपर लगे आरोप को साजिश करार दिया है. दूसरी और मालदा के रतुआ में निर्मल बांग्ला योजना में करीब एक करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने पहले ही पूर्व पंचायत प्रधान को गिरफ्तार किया था. अब एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट को भी गिरफ्तार किया गया है. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस की सहायता से यह गिरफ्तारी की गयी. तृणमूल का कहना है कि कटमनी लेनेवालों के साथ पार्टी नहीं है, इसलिए यह गिरफ्तारी हुई है.
कट मनी पर नचिकेता ने बनाया गाना :
इधर गायक नचिकेता ने ‘कट मनी’ को लेकर एक गाना बनाया है, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड भी किया है. देखते ही देखते यह गाना वायरल हो चुका है. भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर इसके लिए गायक नचिकेता को बधाई भी दी है. नचिकेता के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिशों की वजह से ही कटमनी का मामला सामने आया है और दी गयी कटमनी वापस मांगी जा रही है. ऐसा अभियान देश भर में चलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें