27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने की भाटपाड़ा में हिंसा की निंदा, सभी से शांति का किया आह्वान

कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भाटपाड़ा में हिंसा की निंदा करते हुए सभी पक्षों से शांति स्थापित करने की मांग की. श्री त्रिपाठी ने शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा रानी रासमनि रोड पर आयोजित योग में शामिल होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. […]

कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भाटपाड़ा में हिंसा की निंदा करते हुए सभी पक्षों से शांति स्थापित करने की मांग की. श्री त्रिपाठी ने शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा रानी रासमनि रोड पर आयोजित योग में शामिल होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.

श्री त्रिपाठी ने कहा : मैं भाटपाड़ा के साथ-साथ राज्य में अन्यत्र चल रही हिंसा की घटनाओं की निंदा करता हूं. सभी से अपील करता हूं कि शांति स्थापित करने में अपना योगदान दें, ताकि बंगाल को लोग शांति से रह सकें और राज्य का विकास हो. इस मामले में सभी को साकारात्मक पहल करनी चाहिए.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योग की परंपरा अति प्राचीन है. योग हमें केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, वरन मानसिक रूप से प्रसन्न रखने में मदद करता है. सभी को अपने जीवन में योग अपनाना चाहिए. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने योग में हिस्सा लिया.

क्रीड़ा भारती के महासचिव विभाष मजूमदार ने बताया कि योग में 35 स्कूलों के 5000 से 6000 बच्चों ने हिस्सा लिया. योग को लेकर बच्चों में उत्साह बहुत ही सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें