– विधायक सुनील सिंह के साथ गारुलिया नगरपालिका के 12 पार्षद भाजपा में शामिल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की गारुलिया नगरपालिका भी भाजपा के कब्जे में आ गयी है. सोमवार शाम नोआपाड़ा से तृणमूल विधायक व गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह के नेतृत्व में 12 पार्षद नयी दिल्ली जाकर भाजपा में शामिल हो गये. कुछ दिनों पहले भाटपाड़ा नगरपालिका भाजपा के कब्जे में आ गयी थी.
भाजपा का दामन थामने वालों में सुनील सिंह, जो गारुलिया के 9 नंबर वार्ड के पार्षद भी हैं के अलावा वाइस चेयरमैन व गारुलिया शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी, पूर्व वाइस चेयरमैन व 21 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक सिंह, वार्ड 8 की पार्षद सरिता सिंह, पार्षद असीम बर्मन (वार्ड 16), वार्ड 14 के रॉबिन दास, वार्ड 13 की मोनालिसा सरकार, वार्ड 12 की शीला चौधरी, वार्ड 11 की कृष्णा बाल विश्वास, वार्ड 5 की दीपा सिंह, गौतम बसु (कांग्रेस पार्षद), पूर्व पार्षद बबन प्रसाद, वार्ड 10 के पार्षद चंद्रभान सिंह शामिल हैं.
गौरतलब है कि गारुलिया नगरपालिका में कुल 21 पार्षद हैं. सोमवार को चेयरमैन सुनील सिंह समेत तृणमूल के 12 पार्षद भाजपा में शामिल हो गये. ऐसे में अब तृणमूल के खेमे में आठ पार्षद ही बचे हैं. एक पार्षद फारवर्ड ब्लॉक से हैं.
मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद से हिंसा बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा : चुनाव नतीजा आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. मुख्यमंत्री के व्यवहार से पूरे बंगाल की प्रतिष्ठा खराब हो रही है.