कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के माटिया थानांतर्गत धानकुड़िया ग्राम पंचायत इलाके के हाजरातला इलाके में एक 24 वर्षीय युवक राजीव हालदार पिछले दो माह से जंजीर में कैद अपनी जिंदगी गुजार रहा है. पिछले चार सालों से वह मानसिक रूप से बीमार है, जिस कारण से उसे जंजीर में कैद करके रखा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जंजीर में कैद जिंदगी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के माटिया थानांतर्गत धानकुड़िया ग्राम पंचायत इलाके के हाजरातला इलाके में एक 24 वर्षीय युवक राजीव हालदार पिछले दो माह से जंजीर में कैद अपनी जिंदगी गुजार रहा है. पिछले चार सालों से वह मानसिक रूप से बीमार है, जिस कारण से उसे जंजीर में कैद करके […]
उसके पिता राजकुमार हालदार पेशे से राजमिस्त्री हैं. उनका कहना है कि दो साल पहले ही राजीव की मां की मौत हो गयी. परिवार की स्थिति ठीक नहीं है. वह बीमार होने के कारण किसी को भी मारा-पीटा करता था, जिस कारण से कई बार शिकायत मिलने के बाद अंत में मजबूरन दो माह से जंजीर में बांध कर रखना पड़ रहा है.
इधर उसके पिता का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह सही तरीके से इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. इस बावत कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से किसी तरह की मदद नहीं मिली. कई अस्पतालों के भी चक्कर काट चुके हैं. इधर स्थानीय समाजसेवियों ने भी इस मामले में प्रशासन से मदद की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement